6,6,6,6,4,4,4.... Riyan Parag's storm came in Ranji, ending the career of bowlers by scoring a century in 56 balls

भारत के स्टार बैटिंग ऑल राउंडर रियान पराग (Riyan Parag) बीते साल बांग्लादेश टी20 सीरीज के बाद चोटिल हो गए थे और इसके चलते वह करीब 2-3 महीने क्रिकेट से दूर रहे थे। हालांकि अब उन्होंने मैदान पर वापसी कर ली है और वापसी के साथ ही अपने बल्ले का दम भी दिखाना शुरू कर दिया है। उन्होंने 30 जनवरी को रणजी में वापसी की थी और इस दौरान उनके बल्ले से 51 रनों की पारी देखने को मिली थी। इस दौरान उन्होंने 2 विकेट भी लिया था।

उनके वापसी के बाद से ही वह चर्चाओं में बने हुए हैं और इसी बीच रणजी में उनके बल्ले से निकले तूफानी शतक की भी जमकर चर्चा चल रही है। तो आइए उनके इसी दमदार पारी के बारे में जानते हैं।

रणजी में Riyan Parag का कमाल

riyan parag ranji trophy

मालूम हो कि रियान पराग (Riyan Parag) ने साल 2017 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कदम रखा था और तब से ही वह क्रिकेट की दुनिया में धूम मचा रहे हैं। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कई कमाल की पारियां खेली हैं। लेकिन साल 2024 रणजी ट्रॉफी में उनके बल्ले से निकला तूफानी शतक आज भी उनके सबसे बेस्ट पारियों में टॉप पर है। बीते साल उन्होंने छत्तीसगढ़ और असम के बीच हुए मुकाबले में असम की ओर से खेलते हुए 56 गेंदों में शतक जड़ा था।

रियान पराग ने 56 गेंदों में जड़ा था शतक

रियान पराग (Riyan Parag) ने 2024 रणजी ट्रॉफी में असम की ओर से खेलते हुए छत्तीसगढ़ के खिलाफ दूसरी पारी में 56 गेंदों में तूफानी शतक जड़ा था। उन्होंने उस मैच में 87 गेंदों में 155 रन बनाए थे। इस बीच उनके बल्ले से 11 चौके और 12 छक्के निकले थे। उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ 178.16 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे और उनकी पारी की बदौलत ही उनकी टीम उस मैच में छत्तीसगढ़ को थोड़ी सी टक्कर दे सकी थी। हालांकि अंत में उसे हार का सामना ही करना पड़ा था।


Chhattisgarh vs Assam, Elite, Group B

कुछ ऐसा था मैच का हाल

छत्तीसगढ़ और असम के बीच हुए मैच में छत्तीसगढ़ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 327 रन बनाए थे। इसके जवाब में असम की टीम सिर्फ 159 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। इसके चलते उसे फॉलो ऑन का सामना करना पड़ा था।

फॉलो ऑन मिलने के बाद असम की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 254 रन बनाए थे और छत्तीसगढ़ को 87 रनों का टारगेट का मिला था। छत्तीसगढ़ की टीम ने 87 रनों का यह टारगेट बिना कोई विकेट खोए 20 ओवर्स में चेस कर लिया था। इसके चलते असम को 10 विकटों से हार का पड़ा था

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड ODI सीरीज के बीच ही बांग्लादेश वनडे के लिए भी भारत की 15 सदस्यीय टीम आई सामने!