रोहित शर्मा (Rohit Sharma): रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारत के ही नहीं बल्कि पिछले दशक के दुनिया के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक है. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को न जाने कितने मैच जिताये है.
उनके वर्ल्ड कप में लगाए गए पांच शतक और उनके दोहरे शतक की वजह से उनको वाइट बॉल का तो खतरनाक बल्लेबाज माना जाता है, लेकिन उन्होंने पिछले कुछ समय में टेस्ट क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपने टैलेंट को सिद्ध किया है कि उन्हें किसलिए इतना टैलेंटेड खिलाड़ी कहा जाता था.
Rohit Sharma ने जड़ा था ताबड़तोड़ तिहरा शतक
इस पारी में रोहित ने अपनी बल्लेबाजी से रणजी में गेंदबाजों का कचूमर बना दिया था. रोहित ने इस मैच में 458 मिनट क्रीज़ पर बिताये थे जिसमें उन्होंने 322 गेंदों का सामना करते हुए 38 चौके और 4 छक्के की मदद से 309 रन बनाये थे. इस पारी में रोहित ने सिर्फ 42 गेंदों में 176 रन बाउंड्री की मदद से बनाये थे.
मुंबई ने बनाया था विशाल स्कोर
दरअसल ये मैच रणजी ट्रॉफी में गुजरात और मुंबई के बीच साल 2009 में खेला गया था. जिसमें मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनर सुशांत मराठे के शतक और रोहित शर्मा के तिहरे शतक की बदौलत मुंबई ने विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. यहीं नहीं अजिंक्या रहाणे और विनायक सामंत ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक मारा था, जिसकी बदौलत मुंबई ने अपनी पारी 6 विकेट पर 648 रनों पर घोषित कर दी थी.
गुजरात ने किया कमबैक
गुजरात की टीम ने भी मुंबई के पहाड़ से लक्ष्य के जवाब में शानदार कमबैक किया. कप्तान पार्थिव पटेल और भाविक ठाकेर के शतकों की बदौलत गुजरात की टीम मुंबई के लक्ष्य के करीब पहुँचने में कामयाब रही थी. गुजरात के ओपनर रिकिन चौहान ने भी अर्धशतक लगाया था. पार्थिव ने 149 रनों की कप्तानी पारी खेली थी जबकि भाविक ने 122 रन बनाये थे. जिससे गुजुअरात की टीम 502 रन बनाने में सफल हुई.
ड्रा रहा मैच
मुंबई ने उसके बावजूद पहली पारी के आधार पर 146 रनों की बढ़त बनायी थी. मुंबई के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में भी अच्छी बल्लेबाजी की. उनके दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया था. साहिल ने 84 तो सुशांत ने 81 रन बनाये थे. मुंबई की टीम ने दूसरी पारी में खेल ख़त्म होने तक 180 रन बना लिए थे और इस मैच का कोई नतीजा नहीं सका.
Also Read: WTC 2025-27 के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स! जानें कौन होगा अगले 2 साल भारत का कप्तान-उपकप्तान