Shafali Verma: इस समय सबका ध्यान क्रिकेट के सबसे बड़े त्यौहार आईपीएल पर है, जिसका 18वां सीजन खेला जा रहा है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) में लगातार मैचों में खिलाड़ियों द्वारा दमदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है और एक के बाद एक मैच काफी ज्यादा रोमांचक हो रहे हैं। लेकिन इसी बीच भारत की युवा खिलाड़ी शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने एक तूफानी शतक जड़ दिया है और उनके शतक के बदौलत उनकी टीम ने 405 रन बना डाले हैं।
Shafali Verma ने जड़ा दमदार शतक
बता दें कि इस समय भारत में इंडियन प्रीमियर लीग के अलावा भी कई सारे टूर्नामेंट खेले जा रहे हैं और उन्हीं में से एक है सीनियर वूमेंस मल्टी डे चैलेंजर ट्रॉफी जोकि वूमेंस क्रिकेट का फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट है। इसी के एक मैच में टीम सी की ओर से खेलते हुए शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने दमदार शतक जड़ा है। शेफाली ने यह शतक टीम डी के खिलाफ जड़ा है। 21 साल की टॉप ऑर्डर बल्लेबाज ने 108 रन की पारी खेली है।
टीम डी के खिलाफ शेफाली वर्मा ने बनाए 108 रन
टीम सी और टीम डी के बीच जारी मैच में टीम सी की ओर से खेलते हुए शेफाली वर्मा ने 104 गेंदों में 108 रनों की पारी खेली है। इस दौरान उन्होंने 19 चौके जड़े। उन्होंने 103.85 की स्ट्राइक रेट से रन बनाया, जो कि रेड बॉल क्रिकेट के लिहाज से काफी बेहतरीन है। उनकी पारी की बदौलत उनकी टीम ने 405 रन बना दिए हैं और इस समय टीम डी बल्लेबाजी कर रही है।
टीम डी कर रही है बल्लेबाजी
मालूम हो कि टीम सी ने 85 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 405 रन बनाने के साथ ही पारी को घोषित कर दिया। इसके बाद टीम डी इस समय दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 322 रन बना चुकी है। अभी यह टीम 83 रनों से पीछे है। इस समय टीम डी की ओर से धारा गुज्जर और अमनजोत कौर क्रीज पर डंटी हुई हैं। तो देखना होगा कि तीसरे दिन यह टीम कैसा खेलेगी।
यह भी पढ़ें: VIDEO: RR VS KKR मैच से मिला जसप्रीत बुमराह का तगड़ा रिप्लेसमेंट, यॉर्कर गेंद फेंक बिखरेगी संजू की किल्लियाँ