25 वर्षीय युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने साल 2017 में रणजी डेब्यू किया था। अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 63 और 21 रनों की पारी खेली थी। लेकिन उसके अगले ही साल रणजी में उन्होंने 268 रन बनाकर इतिहास रच दिया था और आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उनके बल्ले से निकले इसी दमदार इनिंग्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
रणजी ट्रॉफी में Shubman Gill का कोहराम
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 2017 रणजी ट्रॉफी में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। डेब्यू सीजन में उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा था। लेकिन अगले ही सीजन उन्होंने कमाल का प्रदर्शन कर क्रिकेट की दुनिया में अपने आगमन का संदेश दे दिया। उन्होंने 2018 रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के खिलाफ हुए मैच में 268 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 328 गेंदों का सामना किया था।
328 गेंदों में गिल ने बनाए थे 268 रन
पंजाब की ओर से खेलते हुए तमिलनाडु के खिलाफ शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 328 गेंदों में 268 रन की पारी खेली थी। इस दौरान वह करीब 513 मिनट क्रीज पर थे। उन्होंने इस दौरान 29 चौके और 4 छक्के जड़े थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 81.70 का था, जोकि रेड बॉल क्रिकेट के लिहाज से काफी अच्छा है। उनकी पारी की बदौलत उनकी टीम इस मैच में 479 रन बनाने में कामयाब रही थी। हालांकि अंत में मुकाबला ड्रॉ रहा था।
ड्रॉ पर खत्म हुआ था मैच
बता दें कि पंजाब और तमिलनाडु के बीच हुए मैच के दौरान तमिलनाडु की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 215 रन बनाए थे। इस दौरान इस टीम की ओर से विजय शंकर ने सबसे अधिक 71 रनों की पारी खेली थी। पंजाब की ओर से मनप्रीत गोनी 5 और बलतेज सिंह 3 विकेट लेने में कामयाब रहे थे। इसके बाद पंजाब ने अपनी पहली पारी में ऑल आउट होकर 479 रन बनाए और 264 रनों की लीड बना ली।
पंजाब की ओर से शुभमन गिल (Shubman Gill) के अलावा मनदीप सिंह ने 50 रन की पारी खेली। इस बीच तमिलनाडु के लिए आर साईं किशोर ने सबसे अधिक 6 विकेट लिए। दूसरी पारी में तमिलनाडु की टीम ने खेल खत्म होने तक 383/6 रन बनाए और मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। इस दौरान इसकी ओर से बाबा इंद्रजीत ने सबसे अधिक 93 रन बनाए। पंजाब के लिए इस दौरान संदीप शर्मा और युवराज सिंह दो-दो विकेट लेने में कामयाब रहे।
कुछ ऐसा है शुभमन गिल का फर्स्ट क्लास करियर
बताते चलें कि 25 वर्षीय शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अब तक 61 फर्स्ट क्लास मैचों की 107 पारियों में 4587 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 47.28 की औसत और 66.96 के स्ट्राइक रेट से रन बनाया है। उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 268 के बेस्ट स्कोर के साथ 14 शतक और 19 अर्धशतक दर्ज हैं।
गिल मॉडर्न डे क्रिकेट के भारत के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 1893 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 32 मैचों की 59 पारियों में 35.05 की औसत और 59.92 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। उनके नांम 128 के बेस्ट स्कोर के साथ 5 शतक और 7 अर्धशतक भी दर्ज हैं।