Virat Kohli: मॉडर्न डे क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल के सबसे महान बल्लेबाज हैं। किंग कोहली के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने आईपीएल में कई शतक लगाए हैं। लेकिन उनके बल्ले से केकेआर के खिलाफ आया शतक काफी बेहतरीन है, जोकि उन्होंने ईडन गार्डन में केकेआर के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए बनाया था। तो आइए इस आर्टिकल के जरिए उनके इसी ऐतिहासिक पारी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ईडन गार्डन में गरजा Virat Kohli का बल्ला
बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल में 8000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। वहीं उनके नाम आईपीएल में 8 शतक दर्ज हैं। लेकिन साल 2019 आईपीएल सीजन के दौरान कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ उसके घर पर आया शतक उनके सबसे बेहतरीन शतकों में से एक है। साल 2019 आईपीएल में किंग कोहली ने 58 गेंदों में 100 रन की पारी खेली थी और अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
58 गेंदों में कोहली ने जड़ा था शतक
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मैच में आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए थे। इस दौरान किंग कोहली ने 58 गेंदों में 9 चौके और 4 गगनचुंबी छक्कों की बदौलत 100 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 172 का रहा था।
कुछ ऐसा था मैच का हाल
केकेआर और आरसीबी के बीच हुए मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए थे। इस दौरान कोहली के शतक के अलावा मोईन अली (66) का दमदार अर्धशतक देखने को मिला था। इस मुकाबले में केकेआर की ओर से हैरी गुर्नी, सुनील नरेन, आंद्रे रसल और कुलदीप यादव ने एक-एक सफलता हासिल की थी।
इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 214 रन का टारगेट चेस करने उतरी और उसने अंतिम ओवर की अंतिम गेंद तक कोशिश की। लेकिन पांच विकेट के नुकसान पर सिर्फ 203 रन बना सकी और मुकाबला गंवा दिया। इस मुकाबले में केकेआर की टीम को 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W..’, KKR के खिलाफ पहले मैच विराट कोहली हुए फ्लॉप, बना सके सिर्फ 1 रन, पूरी RCB टीम भी 82 रन पर हुए ढेर