Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हैं और वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देने वाले हैं। भारतीय क्रिकेट टीम को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाएगा और इसके लिए इसके लिए सभी खिलाड़ी लगातार प्रैक्टिस में लगे हुए हैं।
लेकिन इस मैच के आगाज से पहले ही टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के सबसे अच्छे दोस्त चर्चाओं में आ गए हैं। तो आइए विराट कोहली के उस दोस्त के बारे में जानते हैं, जिसने कंगारू गेंदबाजों की जमकर कुटाई करते हुए शानदार दोहरा शतक जड़ दिया है।
इस खिलाड़ी ने जड़ा है शानदार दोहरा शतक
दरअसल, जो खिलाड़ी ऑस्ट्रलियाई गेंदबाजों की कुटाई करते हुए दोहरा शतक जड़ने को लेकर चर्चाओं में आया है वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रवि शास्त्री हैं, जिन्होंने साल 1992 में सिडनी में दमदार दोहरा शतक जड़ा था। मालूम हो कि रवि शास्त्री विराट कोहली (Virat Kohli) के काफी अच्छे दोस्त हैं और आखिरी बार उन्हीं की कोचिंग में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज हराई थी। यही कारण है कि उनके बल्ले से निकली 206 रनों की पारी चर्चाओं में आ गई है।
रवि शास्त्री ने जड़े थे 206 रन
बता दें कि रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 1992 में 477 गेंदों में 206 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 17 चौके और 2 छक्के जड़े थे। उनके दमदार दोहरे शतक की बदौलत भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 483 रन बनाए थे। हालांकि अंत में मुकाबला ड्रा रहा था।
कुछ ऐसा था मुकाबले का हाल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में ऑल आउट होकर 313 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंडियन टीम ने बिना ज्यादा दिक्कत परेशानी अपनी पहली पारी में 483 रन बना दिए थे। इस दौरान रवि शास्त्री ने अपने टेस्ट करियर की सबसे बड़ी पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में कुल 173/8 रन बनाए थे। इसकी बदौलत मुकाबला ड्रा पर खत्म रहा था।