"6,6,6,6,4,4,4,4... 21 fours and 14 sixes, Ishan Kishan made a new record for Jharkhand, so many runs were scored in 336 balls.

ईशान किशन (Ishan Kishan): ईशान किशन (Ishan Kishan) भारत के सबसे ताबड़तोड़ बल्लेबाजों में से एक है. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर अपनी टीम को कई मैच जिताने में मदद की है. वो जिस भी मैच में चलते है सामने वाली टीम के हाथों से मैच छीन लेते थे.

ईशान किशन की आक्रामक बल्लेबाजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगा रखा है. ईशान किशन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी अपने उसी ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते है जिसकी वजह से उन्हें टेस्ट क्रिकेट में भी खिलाया गया था.

Ishan Kishan ने खेली थी ताबड़तोड़ पारी

"6,6,6,6,4,4,4,4... 21 चौके 14 छक्कों की बौछार, ईशान किशन ने झारखंड के लिए बनाया नया कीर्तिमान, 336 गेंदों पर जड़े थे इतने रन 1

इस आर्टिकल में हम ईशान किशन की ऐसी पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने सामने वाली टीम की धज्जियाँ उड़ाकर रख दी थी. ईशान किशन ने इस मैच में 418 मिनट बल्लेबाजी की थी और इस दौरान उन्होंने 336 गेंदों का सामना किया था. उन्होंने इस पारी के दौरान 21 चौके और 14 छक्के की मदद से 273 रन बनाये थे. इस पारी में ईशान ने 168 रन केवल बाउंड्री से बनाये थे.

Ishan Kishan के दोहरे शतक की बदौलत झारखण्ड ने बनाया पहाड़ सा स्कोर

दरअसल ये मैच दिल्ली और झारखण्ड के बीच साल 2016 में खेला गया था. जिसमें झारखण्ड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन के ताबड़तोड़ दोहरे शतक की मदद से 493 रन बनाये थे. झारखण्ड की तरफ से दूसरा सबसे ज्यादा स्कोर इशांक जग्गी ने 55 रन बनाये थे. दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट सुबोथ भाटी ने लिए थे.

ऋषभ पंत और उन्मुक्त चंद ने लगाया था शतक

दिल्ली की टीम ने भी बड़े स्कोर के सामने घुटने नहीं टेके और उन्मुक्त चंद और ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया जिसकी बदौलत दिल्ली की टीम 334 रन बनाने में सफल हुई. हालाँकि ऋषभ और उन्मुक्त के शतक दिल्ली को फॉलो ऑन से नहीं बचा पाए.

दिल्ली के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में अच्छी फाइट दिखाई और उस पारी में भी ऋषभ पंत ने शतक लगाया तो वहीँ ध्रुव शोरे शतक लगाने से 9 रन से चूक गए. ध्रुव ने 91 रन बनाये. जिसकी बदौलत दिल्ली ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 480 रन बना दिए थे. झारखण्ड की दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं आयी और ये मैच ड्रा हो गया.

"6,6,6,6,4,4,4,4... 21 चौके 14 छक्कों की बौछार, ईशान किशन ने झारखंड के लिए बनाया नया कीर्तिमान, 336 गेंदों पर जड़े थे इतने रन 2

Also Read: बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया लगभग फिक्स! भारत को मिला नया कप्तान, तो राहुल-अय्यर-शमी फिर नजरअंदाज