अफगानी बल्लेबाज: अफ़ग़ानिस्तान की टीम पिछले कुछ समय में अपने खेल से लगातार न सिर्फ पहचान बना रही है बल्कि आगे की तरफ भी बढ़ रही है. अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने पिछले कुछ सालों में टेस्ट खेलने वाली लगभग सभी टीमों को मैच हराया है. कई टीमें तो अफ़ग़ानिस्तान से आईसीसी इवेंट्स में हारी है.
अफ़ग़ानिस्तान के क्रिकेट में बढ़ोतरी की मुख्य वजह उनका डोमेस्टिक क्रिकेट भी है. जिसमें पिछले कुछ वर्षों में काफी सुधार देखने को मिला है जिसकी वजह से वहां नए और अच्छे खिलाड़ी निकलकर आ रहे है और वो लगातार दुनिया की क्रिकेट में भी अच्छा कर रहे है.
अफगानी बल्लेबाज बहिर शाह ने खेली थी मैराथन पारी
इस आर्टिकल में हम अफ़ग़ानिस्तान के ऐसे ही बल्लेबाज की बात करेंगे जिसमें उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए तिहरा शतक लगा दिया था. दरअसल ये बल्लेबाज कोई और नहीं बाहिर शाह है. बाहिर शाह ने अपनी इस मैराथन पारी में 550 मिनट क्रीज़ पर बिताये थे जिस दौरान उन्होंने 463 गेंदों का सामना करते हुए 36 चौके और 1 छक्के की मदद से 303 रन बनाये थे. इस पारी में शाह ने 37 गेंदों में ही 150 रन सिर्फ बाउंड्री की मदद से बनाये थे.
सादिक और खैबर ने लगाए शतक
दरअसल ये मैच अफ़ग़ानिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट अलोकोजाय अहमद शाह अब्दाली टूर्नामेंट में स्पीन घर रीजन और बूस्ट रीजन के बीच साल 2017 में खेला गया था. जिसमें बूस्ट रीजन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए करीम सादिक़ और खैबर ओमर के शतकों की मदद से 355 रन बनाये. करीम ने 104 रन बनाये तो वहीं खैबर ने 110 रनों का योगदान दिया.
स्पीन घर ने बनायी विशाल बढ़त
स्पीन घर की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाज नासिर खान ओमर और बाहिर शाह ने पिच पर खूंटा गांड दिया. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 311 रनों की विशाल साझेदारी की थी. नासिर ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 166 रन बनाये जिसकी बदौलत स्पीन रीजन ने अपनी पारी 648 रनों पर घोषित की थी. इन दोनों की पारियों की बदौलत स्पीन ने पहली पारी में 293 रनों की बढ़त बना ली थी.
बूस्ट रीजन को मिली करारी शिकस्त
बूस्ट की टीम दूसरी पारी में बिलकुल भी लड़ाई नहीं दिखा सकी और ज़ाहिर शहजाद और ज़मीर खान के आगे पूरी टीम सस्ते में निपट गई. दोनों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5-5 विकेट लिए जिसकी बदौलत स्पीन रीजन की टीम 155 रनों पर सिमट गई. बूस्ट रीजन ने ये मैच आसानी से पारी और 138 रनों से जीत लिया.