Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane: भारतीय टीम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) जिन्हें लंबे समय से टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा है। 36 वर्षीय इस खिलाड़ ने यूं तो टीम के लिए बहुत ही यादगार पारियां खेली हैं, जिसे भुलाना आसान नही है। आज हम उनकी एक ऐसी ही पारी के बारे में बात करने वाले हैं, जिसमें उन्होंने 265 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर विपक्षी गेंदबाजों को खूब कूटा था।

हैदराबाद के गेंदबाजों को ठोके 265 रन

6,6,6,6,4,4,4,4.....रणजी ट्रॉफी में बौखलाए अजिंक्य रहाणे, हैदराबाद के गेंदबाजों को जमकर कूटा, खेली डाली 265 रनों की ऐतिहासिक पारी 1
भारतीय टीम को अपने दम पर कई मैच जीताने वाले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने कई यादगार पारियां खेली हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 265 रनों की तूफानी पारी खेली है। बता दें कि रहाणे ने रणजी ट्रॉफी में एक दिसंबर 2009 में मुंबई के लिए खेलते हुए हैदराबाद के खिलाफ 382 गेंदों में 265 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। उन्होंने 23 चौके और दो छक्के की मदद से अपनी टीम का स्कोर 521 रन का किया था।
बता दें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 266 रनों की पारी खेली, जिसके जवाब में मैदान पर उतरी मुंबई की टीम ने 521 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। हालांकि मैच बाद में ड्रॉ रहा था।

Team में वापसी की रहेगी कोशिश

हालांकि अजिंक्य रहाणे घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके दम पर टीम इंडिया में वापसी करना चाहेंगे। हालांकि नवंबर में होने वाले बॉर्डर गावस्कर सीरीज में रहाणे को शामिल नहीं किया गया। वह पिछले काफी समय से टीम इंडिया से दूर हैं, उन्होंने टीम के लिए आखिरी बार साल 2023 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट मुकाबला खेला था। साथ ही वनडे में उन्होंने साल 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेला था। 2016 में वह आखिरी बार टी20 सीरीज में नजर आए थे।