ऋषभ पंत (Rishabh Pant): ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है। उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से न जाने भारत के लिए टेस्ट में कितनी मैच विनिंग परियां खेली है। टेस्ट में ऋषभ पंत एक सेशन में ही सामने वाली टीम से मैच छीन लेते है। वो घर पर ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी बल्लेबाजी से मैच जीता चुके है।
पंत ने उड़ाई ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियां
इस आर्टिकल में हम ऋषभ की ऐसी ही पारी के बारे में जानेंगे जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तिकड़ी गेंदबाजों की जमकर धुलाई की थी। दरअसल, ये मैच साल 2019 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच खेला गया था। जिसमें इंडिया ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज हराकर इतिहास रचा था। इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत के ओपनिंग बल्लेबाज के एल राहुल जल्द पवेलियन लौट गए।
लेकिन मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने भारत को इस झटके से संभाल लिया। दोनों ने मिलकर शतकीय साझेदारी की। हालांकि इसके बाद कोई भी बल्लेबाज पुजारा का ज्यादा देर तक साथ नहीं दे सकें।
दोहरा शतक जड़ने से चुके पुजारा
ऑस्ट्रेलिया ने कुछ विकेट जल्दी लेकर दबाव इंडिया के ऊपर डालने की कोशिश की, लेकिन ऋषभ पंत ने पुजारा के साथ मिलकर काउंटर अटैक शुरू कर दिया। पंत ने पुजारा के साथ मिलकर टीम को संकट से निकलते हुए एक अच्छे स्कोर की तरफ अग्रसर किया, लेकिन पुजारा दोहरा शतक मारने से चूक गए। पुजारा ने 193 रन बनाए जिसमें उन्होंने 22 चौके लगाए। पंत ने पुजारा के आउट होने के बाद अपने गियर बदले और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों पर अटैक शुरू किया।
पंत ने बनाए 159 रन
उन्होंने काउंटर अटैक करते हुए अपना शतक पूरा किया। उन्होंने इस मैच में 189 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 159 रन बनाए जिसमें15 चौके और 1 छक्का शामिल था। रविन्द्र जडेजा ने भी 81 रन बनाए। जिसकी वजह से इंडिया ने अपनी पारी 7 विकेट पर 622 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज पूरी सीरीज की तरह इस मैच में भी कुछ खास नहीं कर पाये। मार्कस हैरिस ने 79 रन बनाए और कोई भी बल्लेबाज अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाया। जिसका नतीजा ये रहा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 300 रनों पर सिमट गई। इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को फॉलो ऑन दिया लेकिन बारिश की वजह से ये मैच पूरा नहीं हो सका और ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में बिना विकेट खोए सिर्फ 6 रन ही बना सकी।