Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,4,4,4,4……. बाबर आजम बने रन मशीन! खेली 266 रन की ऐतिहासिक पारी, उड़ाए 29 चौके, 5 छक्के

6,6,6,6,4,4,4,4....... Babar Azam became a run machine! Played a historic innings of 266 runs, hitting 29 fours and 5 sixes.

बाबर आजम (Babar Azam) हमेशा से दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। उन्होंने अपनी दमदार बल्लेबाजी से हर किसी को हैरान परेशान कर दिया है। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम उनके एक ऐसी पारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने सामने वाली टीम के खिलाफ कहर ढाते हुए ऐतिहासिक 264 रन बना डालें और सभी को भौचक्का कर दिया।

Babar Azam ने बनाए 266 रन

Babar Azam 266
Babar Azam 266

31 वर्षीय बाबर आजम (Babar Azam) ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में 12 शतक और 41 अर्धशतक जड़े हैं। लेकिन साल 2014 कायदे आजम ट्रॉफी सिल्वर लीग में उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की ओर से खेलते हुए हबीब बैंक लिमिटेड के खिलाफ जो 266 रन की पारी खेली थी, आज भी वह उनके करियर की सबसे बेहतरीन फर्स्ट क्लास पारी है। 266 का स्कोर उनके क्रिकेट करियर का सबसे बड़ा स्कोर है, जो कि उन्होंने ओपनिंग करते हुए बनाया था।

445 गेंद में किया था कमाल

State B of P vs Habib Bank, Final at Faisalabad, Dec 03 2014 - Full Scorecard
State B of P vs Habib Bank, Final at Faisalabad, Dec 03 2014 – Full Scorecard

बता दें कि बाबर आजम (Babar Azam) ने 2014 कायदे आजम ट्रॉफी सिल्वर लीग के फाइनल मुकाबले में स्टेट बैंक ऑफ़ पाकिस्तान की ओर से दूसरी पारी में 435 गेंद में 266 रन बनाए थे। इस दौरान वह करीब 588 मिनट मैदान पर रहे थे। उनके बल्ले से 29 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के भी निकले थे। उन्होंने 61.5 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की कुटाई की थी। हालांकि अंतत: उनकी टीम मुकाबला हार गई थी। लेकिन वह प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से सम्मानित किए गए थे।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: पर्थ ODI में रोहित-कोहली के साथ दिखेगा नया डेब्यू स्टार, कोच गंभीर ने किया प्लेइंग XI कॉम्बिनेशन फाइनल

कुछ ऐसा रहा था मैच का हाल

स्टेट बैंक ऑफ़ पाकिस्तान और हबीब बैंक लिमिटेड के बीच हुए मुकाबले में स्टेट और बैंक ऑफ़ पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए पहले पारी में महज 162 रन बनाए थे। इस दौरान इसकी ओर से आमिर यामिन ने सबसे ज्यादा 54 रन की पारी खेली। विरोधी टीम के लिए अब्दुर रहमान सबसे ज्यादा 4 विकेट लेने में सफल रहे। हबीब बैंक लिमिटेड ने अपनी पहली पारी में 356 रन बना दिए और 194 की बढ़त बना ली।

इस दौरान हबीब बैंक लिमिटेड की ओर से कामरान हुसैन ने सबसे ज्यादा 76 रनों की पारी खेली। वहीं हबीब बैंक लिमिटेड की और से काशिफ भट्टी ने 5 विकेट लिए। अपनी सेकंड इनिंग में स्टेट बैंक ऑफ़ पाकिस्तान ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।

इस दौरान बाबर आजम (Babar Azam) टॉप रन गेटर रहे। विरोधी टीम के लिए अब्दुर रहमान एक बार फिर छाए और उन्होंने चार विकेट लिया। इस तरह से हबीब बैंक लिमिटेड को 334 रनों का टारगेट मिला और खेल खत्म होने तक इस टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए और मुकाबला ड्रॉ रहा। मगर पहले पारी की बढ़त के बदौलत हबीब बैंक लिमिटेड ने ऐतिहासिक फाइनल मुकाबला जीत लिया।

FAQs

बाबर आजम ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कितने रन बनाए हैं?

बाबर आजम ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 6352 रन बनाए हैं।

बाबर आजम की उम्र कितनी है?

बाबर आजम की उम्र 31 साल है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की जीत WTC पॉइंट्स टेबल में बनी भारत के लिए मुसीबत! अब ये 2 टीमें कर रहीं फाइनल के लिए क्वालीफाई

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!