PSL : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग का मुकाबला ज़ोरों से चल रहा है। इस लीग में अब तक कई बड़े मुकाबले खेले गए हैं। वहीं इस बड़ी लीग के साथ ही एक और लीग है जो पड़ोसी मुल्क में चल रही है। हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की। जो खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में अनसोल्ड रहे हैं, वो अपनी किस्मत पीएसएल मैच में आजमा रहे हैं। वहीं इसी के बीच एक विदेशी खिलाड़ी ने पीएसएल में इतना शानदार प्रदर्शन किया जिसे देखने के बाद चेन्नई की टीम नाराज़ हो गई।
डेरिल मिचेल मचा रहे कोहराम
इंडियन प्रीमियर लीग में इस सीजन कई खिलाड़ी अनसोल्ड रहे। अनसोल्ड रहने वाले खिलाड़ियों की सूची में न्यूज़ीलैंड के डेरिल मिचेल का नाम भी शामिल है। मिचेल पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे लेकिन इस साल वो अनसोल्ड रहे हैं, जिसके बाद उन्होंने अपनी किस्मत पीएसएल में आजमाई। पाकिस्तान सुपर लीग में वो लाहौर कलंदर की टीम का हिस्सा हैं।
75 रनों की खेली शानदार पारी
वहीं इसी दौरान पीएसएल का छठा मुकाबला कराची किंग्स और लाहौर कलंदर के बीच खेला जा रहा था। ये मुकाबला कराची के स्टेडियम में हो रहा था। इस दौरान लाहौर किंग्स के लिए बल्लेबाज़ी करते हुए डेरिल मिचेल ने महज़ 41 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के जड़े। वहीं इस दौरान मिचेल का स्ट्राइक रेट 182.93 का था। मिचेल ने केवल बाउंड्री से ही 48 रन बना लिए थे।
किसने जीता मुकाबला
अगर मुकाबले की बात करें तो पीएसएल का छठा मुकाबला कराची और लाहौर के बीच चल रहा था। लाहौर ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी की। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लाहौर ने 6 विकेट गंवा कर 201 रन बनाए। वहीं फखर ज़मान ने भी 76 रनों की पारी खेली थी। वहीं लक्ष्य का पीछा करने आई कराची किंग्स की टीम लाहौर की गेंदबाज़ी के आगे टिक नहीं पाई और महज़ 136 रन ही बना कर अपने सारे विकेट गंवा दिए। लाहौर की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने 3 तो वहीं रिशाद हुसैन ने 3 विकेट चटकाए और इस मुकाबले को लाहौर कलंदर ने 65 रनों से अपने नाम कर लिया था।
ये भी पढ़ें: MI vs SRH, MATCH PREVIEW: दोनों टीमें तीसरी जीत की तलाश पर, पिच, वेदर, प्लेइंग इलेवन, लाइव स्ट्रीमिंग जानकारी