भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) बीते कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन न कर पाने की वजह से चर्चाओं में बने हुए हैं। लेकिन आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम उनके एक ऐसी पारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए उन्होंने हर किसी का मुंह बंद कर दिया था और उनकी यह पारी सदियों तक याद रखी जाएगी।
इस पारी से Prithvi Shaw ने किया सबका मुंह बंद

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अपनी जिस पारी के जरिए हर किसी का मुंह बंद कर दिया वह पारी साल 2023 रणजी ट्रॉफी में देखने को मिली थी। 2023 रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ मुंबई की ओर से खेलते हुए उन्होंने 379 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 383 गेंदों का सामना किया और कुल 53 बाउंड्रीज जड़ी।
53 बाउंड्री के जरिए पृथ्वी ने रचा इतिहास

असम के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए गुवाहाटी के मैदान में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने 383 गेंदों पर 379 रन बनाए। इस दौरान उन्हें रियान पराग ने एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेजा वरना वह महज 21 रन और बनाकर 400 रनों का आंकड़ा टच कर देते, जो कि एक रिकॉर्ड होता। उन्होंने इस दौरान 49 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जड़े। उनका स्ट्राइक रेट 98.95 का रहा।
इसी के साथ वह भारतीय रणजी इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाजों में शुमार हो गए और ओवरऑल फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतिहास में भी उनकी पारी अमर हो गई। इतना ही नहीं उनकी पारी की बदौलत उनकी टीम ने असम को एक पारी और 128 रनों से हरा डाला, जोकि काफी बड़ी बात है।
कुछ ऐसा रहा था मैच का हाल
गुवाहाटी के मैदान में असम और मुंबई के बीच हुए मुकाबले में जब टॉप उछाला गया तो यह जीता असम के कप्तान गोकुल शर्मा ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो कि उनके लिए काफी गलत साबित हुआ। मुंबई क्रिकेट टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 687 रन बना दिए और यह टीम आसानी से अभी और रन बना सकती थी।
लेकिन कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पारी को घोषित कर दिया। इस दौरान रहाणे ने भी 191 रनों की पारी खेली। विरोधी टीम की ओर से रियान पराग सबसे ज्यादा दो विकेट लेने में कामयाब रहे।
इस विशालकाय रनों का पीछा करने उतरी असम की टीम फर्स्ट इनिंग में 370 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस दौरान राहुल हजारिका ने सबसे ज्यादा 79 रन वहीं ऋषभ दास ने 75 रनों की पारी खेली। इसके चलते इस टीम को फॉलो ऑन का सामना करना पड़ा और फोनो ऑन मिलने के बाद दूसरी पारी में यह टीम 189 रनों पर ही ऑल आउट हो गई।
दूसरी पारी में इसके लिए कप्तान गोकुल शर्मा ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए। मुंबई के लिए फर्स्ट इनिंग में शम्स मुलानी सबसे ज्यादा चार विकेट लेने में सफल रहे और दूसरी पारी के मोस्ट विकेट टेकिंग गेंदबाज रहे शार्दुल ठाकुर, जिन्होंने तीन विकेट चटकाए।
FAQs
पृथ्वी शॉ की उम्र क्या है?
यह भी पढ़ें: अफ्रीका के खिलाफ होने वाले 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया कुछ ऐसी, MI और CSK के 4-4 खिलाड़ी शामिल