Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,4,4,4,4…. रणजी गेंदबाजों पर उतारा हनुमा विहारी ने अपना पूरा गुस्सा, ठोका नाबाद तिहरा शतक, खेली इतने रनों की पारी

Hanuma Vihari

Hanuma Vihari: भारतीय टीम के 31 वर्षीय बल्लेबाज हनुमा विहारी टीम में अपनी वापसी के रास्ते बना रहे हैं। वह बल्लेबाज हैं जो अकेले के दम पर टीम को जीताने का हौसला रखते हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था। आज हम आपको हनुमा विहारी की ऐसी ही एक पारी के बारे में बताने वाले हैं जिसमें उन्होंने गेंदबाजों को खूब परेशान किया था।

ओडिशा के खिलाफ जड़ा तिहरा शतक

हनुमा विहारी ने एक मैच के दौरान घरेलू क्रिकट में आंध्र के लिए खेलते हुए ओडिशा की टीम के गेंदबाजों को खूब धोया था। उन्होंने साल 2017 में रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेलते हुए अपनी टीम के लिए सौ नहीं, दो सौ नहीं बल्कि तीन सौ रन बनाए थे। हालांकि वह मैच ड्रॉ रहा था।

उन्होंने साल 2017 में आज ही दिन 24-27 अक्टूबर में  ओडिशा के खिलाफ दो छक्के और 29 चौकों की बदौलत 456 गेंदों में 302 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। उस मैच में ओडिशा के गेंदबाजों का हनुमा विहारी ने बुरा हाल किया था। जब विहारी ने यह मैच खेला था तब उनका भारतीय टीम में डेब्यू नहीं हुआ था। उनके उस प्रदर्शन को देखने के बाद चयनकर्ता ने उन्हें टीम में डेब्यू का मौका दिया था।

6,6,6,6,4,4,4,4.... रणजी गेंदबाजों पर उतारा हनुमा विहारी ने अपना पूरा गुस्सा, ठोका नाबाद तिहरा शतक, खेली इतने रनों की पारी 1

हनुमा विहारी का क्रिकेट करियर

अगर बात करें हनुमा विहारी के टेस्ट मैच की तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 16 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 33.56 की औसत से 839 रन बनाए हैं। बता दें विहारी ने टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 क्रिकेट में अभी तक डेब्यू नहीं किया है। साथ ही बात करें उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट के आंकड़ों की तो उन्होंने 126 मैच खेले हैं। जिसमें उनके आंकड़े शानदार है। उन्होंने 50.96 की औसत से 9380 रन बनाए हैं। उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में भी 3506 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कमजोर 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! सूर्या-हार्दिक दोनों को आराम

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!