महिला क्रिकेटरों: ‘हमारी छोरी-छोरों से कम हैं क्या?’ यह कहावत महिला क्रिकेटरों ने एक बार फिर सभी साबित किया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम का प्रदर्शन अब काफी बेहतर हो गया है। जिसके चलते भारतीय महिला क्रिकेटरों को सभी मुकाबलों में फैंस का सपोर्ट मिलता है। जबकि अब विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के चलते भारतीय महिला क्रिकेटर को काफी बढ़ावा मिला है।
इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम ने अभी हाल ही में खेले गए वेस्टइंडीज महिला के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की है। जबकि अब दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही हैं। वहीं, इस बीच भारतीय महिला खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया है और एक ही दिन में 779 रन बनाकर सभी को हैरान कर दिया है।
महिला क्रिकेटरों ने रचा इतिहास
भारत और वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच खेले जा रहे वनडे सीरीज के अलावा भारतीय घरेलु क्रिकेट में हरयाणा और बंगाल महिला टीम का लिस्ट ए मुकाबला खेला गया। सीनियर महिला वनडे कप में खेले गए क्वार्टरफाइनल मुकाबले में हरयाणा टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 389 रन बनाए।
जबकि 390 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बंगाल टीम ने हार नहीं मानी और 390 रनों के लक्ष्य का पीछा कर लिया और 5 विकेट से मुकाबला जीतकर इतिहास रच दिया। क्योंकि, लिस्ट ए महिला क्रिकेट में यह कारनामा पहली बार हुआ है। वहीं, दोनों टीमों के अगर स्कोर को जोड़ दें तो एक दिन में 779 रन बने।
शैफाली वर्मा दोहरे शतक से चुकी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा अभी इंटरनेशनल टीम से बाहर चल रही हैं। जिसके चलते अभी वह लिस्ट ए क्रिकेट में खेल रही हैं। शैफाली वर्मा ने बंगाल टीम के खिलाफ बेहद ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 197 रनों की पारी खेली।
शैफाली वर्मा ने महज 115 गेंदों का सामना करते हुए 197 रन जड़े और अपने दोहरे शतक से महज 3 रन से चुक गईं। शैफाली वर्मा ने अपनी पारी में 22 चौके और 11 छक्के लगाए। जिसके चलते हरयाणा टीम 389 रन बनाने में सफल रही। हालांकि, उनकी इस बेजोड़ पारी पर बंगला टीम ने पारी फेर दिया और 5 विकेट से मुकाबला जीत लिया।