विराट कोहली (Virat Kohli): भारतीय टीम अभी न्यूजीलैंड के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर से बेंगलुरु के मैदान पर खेला जा रहा है। पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया की बल्लेबाजी फ्लॉप रही थी और पूरी टीम महज 46 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी। हालांकि, टीम दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी कर रही है।
दूसरी पारी में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार बल्लेबाजी की और 70 रन पर आउट हो गए और अपने शतक से चूक गए। जिसके चलते सभी फैंस को निराशा मिली। हालांकि, कोहली भले ही शतक से चूक गए। लेकिन जूनियर विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार बल्लेबाजी की और दोहरा शतक ठोक दिया।
जूनियर Virat Kohli ने ठोका दोहरा शतक
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट में भले ही विराट कोहली (Virat Kohli) शतक से चूक गए। लेकिन रणजी ट्रॉफी में युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने शानदार बल्लेबाजी की और दोहरा शतक लगाया। दरअसल, इस समय रणजी ट्रॉफी भी खेला जा रहा है। जिसमें 18 अक्टूबर से दिल्ली और तमिलनाडु के बीच दिल्ली के मैदान पर मुकाबला खेला जा रहा है।
दिल्ली के खिलाफ तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने मुकाबले के पहले दिन शानदार बल्लेबाजी की और 259 गेंदों में 202 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 23 चौके और 1 छक्का लगाया। बता दें कि, साई सुदर्शन को भविष्य का विराट कोहली माना जा रहा है। जिसके चलते अब कुछ फैंस उन्हें जूनियर विराट कोहली कहते हैं।
शानदार रहा है साई सुदर्शन का प्रदर्शन
बता दें कि, युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 में डेब्यू कर लिया है। सुदर्शन को अबतक 3 वनडे मुकाबला खेलने को मिला है। जिसमें उन्होंने 63.5 की औसत से 127 रन बनाए हैं। जबकि टी20 में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला है। वहीं, फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट में उन्होंने 25 मैचों में 1608 रन बना चुकें हैं। जबकि साई सुदर्शन ने आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया है और उन्होंने 25 मैचों में 139 की स्ट्राइक रेट से 1034 रन बनाए हैं।
कोहली शतक से चुके
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में रन मशीन विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की और 70 रन बनाए। पहली पारी में कोहली का खाता नहीं खुला था। लेकिन उन्होंने महज 102 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 70 रन बनाए। हालांकि, कोहली मैच के तीसरे दिन आखिरी गेंद पर आउट हो गए और अपने 81वें इंटरनेशनल शतक से चुक गए।