मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim): मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) बांग्लादेश के महानतम बल्लेबाजों में से एक है और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से टीम को कई मैच जिताने में मदद की है. रहीम ने वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए कई ऐतिहासिक परियां खेली है. उनकी बल्लेबाजी की सबसे बड़ी खूबी ये है कि उनको ये पता है कि किस गेंदबाज के खिलाफ तेज खेलना है और किसको सम्मान देना है.
Mushfiqur Rahimकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
इस आर्टिकल में हम मुशफिकुर रहीम की ऐसी पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके इतिहास रच दिया था. रहीम ने आयरलैंड के खिलाफ खेले इस मैच में मात्र 83 मिनट ही बल्लेबाजी की थी और इस दौरान उन्होंने 60 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन बनाये थे. जिसमें उन्होंने 14 चौके और 2 छक्के लगाए थे.
मैच का हाल
दरअसल ये मैच आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच 2023 में खेला गया था. आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. बांग्लादेश की शुरुआत ठीक रही थी. तमीम इक़बाल और लिटन दास ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े थे. जिसके बाद लिटन और नजमुल हसन शान्तो ने टीम को सँभालते हुए अच्छी साझेदारी की. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी की थी.
हालाँकि दोनों बल्लेबाज शतक पूरा करने से चूक गए. आयरलैंड की टीम ने कुछ जल्दी विकेट लेकर कमबैक किया लेकिन उसके बाद मुशफिकुर रहीम ने जिम्मेदारी अपने हाथों में ली और तौहिद ह्रिदौय के साथ मिलकर 128 रनों की साझेदारी कर डाली, लेकिन उन्होंने इसके लिए सिर्फ मात्र 13 ओवर लिए. मुशफिकुर ने शुरू में थोड़ा समय लिया लेकिन एक बार सेट होने के बाद उन्होंने आयरलैंड के गेंदबाजों को रिमांड में लिया।
बेनतीजा रहा मैच
जिसके बाद उन्होंने दोबारा मुड़ कर नहीं देखा और उन्होंने देखते ही देखते शतक पूरा कर लिया. बांग्लादेश ने 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बनाये. आयरलैंड की तरफ से सबसे अच्छी गेंदबाजी ग्राहम हयूम ने की. उन्होंने 10 ओवर में 58 रन देकर 3 विकेट लिए. हालाँकि बारिश की वजह से आगे मैच नहीं हो सका और अंततः इस मैच का कोई नतीजा नहीं रहा.