6,6,6,6,4,4,4,4..... Prithvi Shaw is just 21 runs away from scoring 400 runs, he gave a befitting reply to everyone and played an innings of 379 runs in Ranji

Prithvi Shaw: फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक केवल कुछ ही लोग 400 रन का आंकड़ा छू सके हैं। रेड बॉल क्रिकेट में 400 या उससे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ियों की संख्या 11 है। लेकिन अगर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) महज 21 रन पहले आउट न हुए होते तो यह संख्या आज 12 होती।

भारत के स्टार बल्लेबाज पृथ्वी ने रणजी में 400 रन की पारी खेलने की काफी कोशिश की मगर वह 379 रन पर अपना विकेट खो बैठे और आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उनके इसी पारी के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

महज 21 रन पहले आउट हुए Prithvi Shaw

prithvi shaw 379

बता दें कि साल 2023 रणजी ट्रॉफी में मुंबई और असम के बीच हुए मैच में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) काफी अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे और ऐसा लग रहा था कि आज एक नया रिकॉर्ड बनेगा। लेकिन वह 379 रनों पर आउट हो गए, जिसके चलते वह 400 रन नहीं पुरे कर सके। हालांकि इस पारी के बदौलत वह भारत की ओर से रेड बॉल क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाली दूसरे बल्लेबाज जरूर बन गए।

383 गेंदों में पृथ्वी शॉ ने रचा था इतिहास

Mumbai vs Assam, Elite, Group B at Guwahati, Ranji Trophy, Jan 10 2023

असम और मुंबई के बीच हुए रणजी मैच में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने पहले पारी में 383 गेंदों में 379 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने इस दौरान 220 रन सिर्फ बॉउंड्री से बना डाले थे। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 49 चोके और 4 छक्के जड़े थे।

इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 98.95 का था, जोकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में काफी रेयर देखने को मिलता है। उनकी इस ऐतिहासिक पारी की बदौलत उनकी टीम ने 687 रन बना डाले थे और अंत में एक पारी व 128 रनों से मैच भी जीत लिया था।

कुछ ऐसा था मैच का हाल

मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 687 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया था। इसके बाद असम ने अपने फर्स्ट इनिंग में सिर्फ 370 रन बनाए थे, जिसे चलते उसे फॉलोऑन का सामना करना पड़ा था और फॉलो ऑन मिलने के बाद यह टीम सिर्फ 189 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसकी बदौलत मुंबई ने एक पारी व 128 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के लिए प्रीति जिंटा ने खेला ऐसा बड़ा दांव, जिससे 18 साल में पहली बार पंजाब किंग्स बनेगी चैंपियन