पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw): भारत के अगले सचिन (Sachin Tendulkar) कहलाने वाले पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का टैलेंट किसी से छुपा नहीं है। वो जब भी जिस मैच में चलते है उस दिन सामने वाली टीम को गेम से बाहर करके रख देते है। लेकिन उनका डिसिप्लिन इशू के चलते न सिर्फ उन्हें टीम इंडिया (Team India) से बाहर होना पड़ा बल्कि बाद में उन्हें घरेलू टीम मुंबई से भी बाहर कर दिया गया है।
किसी भी खेल में टैलेंट के साथ साथ डिसिप्लिन बहुत मायने मायने रखता है, लेकिन शॉ उसी को कण्ट्रोल में नहीं रख पाए जिसकी वजह से आज उनका करियर यहाँ पर है।
Prithvi Shaw ने जड़ा तिहरा शतक
इस आर्टिकल में हम बात करेंगे पृथ्वी शॉ के ऐसी पारी की जिसमें उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सामने वाली टीम में दहशत मचा कर रख दी थी। शॉ ने इस मैच में तिहरा शतक जड़ा था। दरअसल ये मैच रणजी ट्रॉफी में असम और मुंबई के बीच साल 2023 में खेला गया था। जिसमें असम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। हालाँकि तब असम के कप्तान को ये नहीं पता था कि ये फैसला उन्हें कितना भारी पड़ने वाला है।
पृथ्वी शॉ ने मुशीर खान के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 123 रन जोड़ें। लेकिन उसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे और पृथ्वी शॉ ने साझेदारी शुरू की और दोनों ने बताया कि क्यों मुंबई क्रिकेट इतना खड़ूस है। पृथ्वी शॉ ने इस पारी में दिखाया कि उनके अंदर टैलेंट की कोई कमी नहीं है बल्कि कमी है तो सिर्फ डिसिप्लिन की। दोनों ने असम के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगायी।
शॉ और रहाणे ने लगाई असम के गेंदबाजों की क्लास
शॉ ने पहले दिन ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बना लिए थे और कप्तान रहाणे 73 रनों पर नाबाद थे। अगले दिन भी दोनों ने असम के गेंदबाजों पर कोई रहम नहीं दिखाई और शॉ ने अपने डोमेस्टिक करियर का पहला तिहरा शतक जड़ दिया। जबकि कप्तान रहाणे दोहरा शतक जड़ने से 7 रनों से चूक गए। मुंबई ने पहली पारी 4 विकेट पर 687 रन बनाकर घोषित कर दी।
मुंबई की बड़ी जीत
असम के बल्लेबाज मुंबई के घातक गेंदबाजी आक्रमण के सामने बिलकुल फिस्सड्डी साबित हो गयी। असम के टॉप आर्डर बल्लेबाजों ने तो रन बनाये लेकिन उसके बाद कोई भी बल्लेबाज कुछ नहीं कर सका और असम की पहली पारी 370 रनों पर सिमट गयी। मुंबई ने असम को फॉलो ऑन दिया और उसमें भी असम के बल्लेबाज कुछ ख़ासा नहीं कर सकें। कप्तान गोकुल शर्मा ने 82 रन जरूर बनाये लेकिन वो हार को नहीं टाल पाए और मुंबई ये मैच पारी और 128 रनों से जीत गई