Rinku Singh: भारतीय टीम में अहम रोल अदा करने वाले खिलाड़ियों रिंकू सिंह (Rinku Singh) आज कल शानदार फॉर्म में है। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बाद से टीम में एक फिनिशर की जरूरत थी, जिसे रिंकू ने पूरी की है। रिंकू की अगर बात करें तो पिछले कुछ मुकाबलों में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। बता दें भारत को नवंबर में साउथ अफ्रीका के साथ चार मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसमें रिंकू को टीम में शामिल किया गया है।
आज हम रिंकू की ऐसी ही एक पारी के बारे में बात करेंगे, जिसमें उन्होंने शतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीताया।
Rinku ने खेली 163 रनों की यादगार पारी
वैसे तो रिंकू ने बहुत सी ऐसी पारियां खेली हैं जो कि यादगार है लेकिन उन्होंने रणजी क्रिकेट में एक ऐसी पारी खेली थी जिसे भूल पाना मुश्किल है। उन्होंने साल 2018 में उत्तर प्रदेश की टीम से खेलते हुए 163 रनों की शानदार पारी खेली थी।
उन्होंने उस मैच में सर्विसेज के गेंदबाजों को खूब परेशान किया था। दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में सर्विसेज ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने फैसला किया था, जिसकी पहली पारी में सर्विसेज ने 260 रन बनाए जिसके जवाब में उतरे रिंकू ने 163 रनों की शानदार पारी खेली। उस पारी में उत्तर प्रदेश की टीम ने 535 रन बनाए थे। हालांकि मैच ड्रॉ रहा था।
शानदार रहा रिंकू का क्रिकेट करियर
27 वर्षीय रिंकू सिंह भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं, उन्होंने टीम के लिए बहुत अहम पारियां खेली हैं। बात करें उनके टी20 करियर की तो वह शानदार रहा है। उन्होंने 26 टी20 मैच में 59.87 की औसत से 479 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में महज 2 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 27.50 की औसत से 55 रन बनाए हैं। रिंकू ने अभी तब वनडे क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है।