Rinku Singh

Rinku Singh: रिंकू सिंह (Rinku Singh) भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं और टीम इंडिया (Team India) के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते हैं। हाल ही में रिंकू सिंह (Rinku Singh) को भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) की टी20आई सीरीज के लिए चुना गया है। इस सीरीज में रिंकू सिंह (Rinku Singh) टीम इंडिया के फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। इस समय रिंकू सिंह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।

Rinku Singh ने जब रणजी ट्रॉफी में खेली थी तूफानी पारी

Rinku Singh
Rinku Singh

रिंकू सिंह ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आने से पहले घरेलू क्रिकेट में काफी संघर्ष किया। इस दौरान उन्होंने कई यादगार पारियां खेली हैं। इन्हीं में से एक पारी 20 नवंबर 2018 को रणजी ट्रॉफी के दौरान उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलते हुए आई थी, जब उन्होंने सर्विसेज के खिलाफ 163 रन बनाए थे।  सर्विसेज और उत्तर प्रदेश के बीच खेले गए इस मैच में सर्विसेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 260 रन बनाए। इसके जवाब में यूपी की ओर से रिंकू सिंह ने मैदान में कदम रखा और शानदार 163 रनों की पारी खेली थी।

Advertisment
Advertisment

इस मैच में Rinku Singh ने जड़ी थी 15 बाउंड्री

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 230 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और 2 छक्के लगाए। उनके इस प्रदर्शन का स्ट्राइक रेट 70.86 रहा। उनके साथ प्रियम गर्ग ने 88, अक्शदीप नाथ ने 56, और सुरेश रैना ने 41 रनों की पारी खेली। यूपी की टीम ने 9 विकेट खोकर 535 रन बनाकर पारी घोषित की। दूसरी पारी में सर्विसेज ने 2 विकेट पर 225 रन बनाए थे, जिसके बाद मैच ड्रॉ घोषित कर दिया गया। रिंकू सिंह को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस पारी ने रिंकू को घरेलू सर्किट में एक मजबूत पहचान दिलाई, जिसने उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रवेश का रास्ता बनाया।

भारत बनाम बांग्लादेश के खिलाफ मचाएंगे धमाल

रिंकू सिंह को अगर भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है, तो कई धमाकेदार पारियां खेल सकते हैं। रिंकू सिंह इससे पहले भी भारतीय टीम के लिए कई शानदार पारियां खेल चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को भी कई सारे मैच जिताएं है।

यह भी पढ़ें; धोनी ने चुन लिए रिटेन करने वाले 5 खिलाड़ी, खुद को ही निकाला बाहर, ये 5 हैं CSK के RETAIN प्लेयर