6,6,6,6,4,4,4,4….. Rinku Singh, who came to play Ranji, set fire with the bat, showed the stars to the bowlers during the day and played an inning of 163 runs.

रिंकू सिंह (Rinku Singh): रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने पिछले कुछ समय ने अपनी बल्लेबाजी पर काफी काम किया है, जिसका नतीजा भी हमें देखने को मिला है. उनके यश दयाल को आखिरी ओवर में लगाए गए 5 छक्के शायद ही कोई भूल सकता हो.

लेकिन उनको सिर्फ टी20 क्रिकेट तक ही सीमित करके रख दिया गया है जबकि वो लम्बे फॉर्मेट टेस्ट में भी अच्छे खिलाड़ी हो सकते है. ऐसा उन्होंने समय समय पर दिखाया भी है कि वो सिर्फ टी20 ही नहीं बल्कि टेस्ट में भी अच्छे बल्लेलबाज है.

Advertisment
Advertisment

Rinku Singh की ताबड़तोड़ पारी

6,6,6,6,4,4,4,4….. रणजी खेलने पहुंचे रिंकू सिंह ने बल्ले से लगाई आग, गेंदबाजों को दिन में तारें दिखाते हुए खेली 163 रन की पारी 1

इस आर्टिकल में हम रिंकू सिंह की ऐसी पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने दिखाया था कि पावर हिटिंग के साथ साथ उनमें धैर्य भी है और वो बड़ी पारी खेलने में भी सक्षम है. रिंकू ने इस शानदार पारी में 340 मिनट क्रीज़ पर बिताते हुए 230 गेंदों का सामना किया था जिसमें उन्होंने 13 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 163 रन बनाये थे. रिंकू ने बाउंड्री से केवल 64 रन बनाये थे जबकि लगभग 100 रन बिना बाउंड्री के बनाये थे.

मैच का हाल

दरअसल ये मैच साल 2018 में उत्तर प्रदेश और सर्विसेज के बीच खेला गया था. जिसमें सर्विसेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. सर्विसेज की तरफ से देवेंदर लोचब ने 75 रन बनाये थे जिसकी बदौलत रेलवेज की टीम 260 रनों पर सिमट गयी थी. सर्विसेज एक ज्यादातर बल्लेबाजों को शुरुआत तो मिली थी लेकिन वो उसको भुना नहीं पाए थे.

उत्तर प्रदेश की तरफ से रिंकू के अलावा अक्षदीप नाथ और ज़ीशान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया, जिसकी बदौलत यूपी की टीम ने 535 रनों पर पारी घोषित की. हालाँकि सर्विसेज ने काफी अच्छा कमबैक किया और नवनीत सिंह के 86 रन और रवि चौहान के शतक की वजह से सर्विसेज की टीम ने 2 विकेट पर 225 रन बना लिए थे जिसके बाद मैच ड्रा पर समाप्त हो गया.

Advertisment
Advertisment

6,6,6,6,4,4,4,4….. रणजी खेलने पहुंचे रिंकू सिंह ने बल्ले से लगाई आग, गेंदबाजों को दिन में तारें दिखाते हुए खेली 163 रन की पारी 2

Also Read: 6,6,6,6,6,4,4,4…. बांग्लादेश के हिन्दू क्रिकेटर लिट्टन दास ने मचाया कोहराम, 274 रन की ऐतिहासिक पारी खेल पूरी दुनिया के उड़ाए होश