6,6,6,6,4,4,4,4..', Rohit Sharma arrived to play Ranji, created panic among the bowlers, hit a triple century by raining fours and sixes

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बीते कुछ समय से टेस्ट में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं, जिस वजह से उनपर सवाल खड़े होने लगे हैं। इसी के चलते वह काफी लम्बे समय के बाद रणजी क्रिकेट खेलते दिखाई दे सकते हैं। हाल ही में वह मुंबई की रणजी टीम के साथ प्रैक्टिस भी करते दिखाई दिए थे।

मगर आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको रणजी में उनके बल्ले से निकले तिहरे शतक के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। तो आइए उनके बिना किसी देरी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बल्ले से निकले तिहरे शतक के बारे में जानते हैं।

रणजी में Rohit Sharma ने लगाया है तिहरा शतक

rohit sharma 309

दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने क्रिकेट करियर में कई बार दोहरा शतक जड़ा है। लेकिन साल 2009 में उन्होंने अपने क्रिकेट करियर का पहला और एकमात्र तिहरा शतक जड़ा था। उन्होंने 2009 रणजी ट्रॉफी में मुंबई क्रिकेट टीम की ओर से खेलते हुए 322 गेंदों में नाबाद 309 रन बनाए थे।

इस दौरान उनके बल्ले से 38 चौके और 4 छक्के देखने को मिले थे। उन्होंने इस दौरान 95.96 की स्ट्राइक रेट से रन कुटे थे, जोकि रेडबॉल क्रिकेट के काफी रेयर देखने को मिलता है। वह इस दौरान करीब 458 मिनट विरोधी टीम के लिए गले की हड्डी बने हुए थे।

458 मिनट तक क्रीज पर डंटे थे रोहित

2009 रणजी ट्रॉफी में गुजरात के खिलाफ हुए मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मुंबई की ओर से खेलते हुए पहली पारी में 458 मिनट क्रीज पर बिताए थे और जब तक वह क्रीज पर टीके हुए थे विरोधी गेंदबाजों की सांस अटकी हुई थी। उस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 648 रन बनाए थे और फिर पारी को घोषित कर दिया था। हालांकि इसके बाद गुजरात की टीम ने भी काफी सही बल्लेबाजी की थी।

गुजरात के बल्लेबाजों ने भी दिखाया था दम

इस मैच में गुजरात के बल्लेबाजों ने भी ठीक-ठाक बल्लेबाजी की थी और 502 रन बनाए थे। उनकी ओर से पार्थिव पटेल और भाविक ठाकर ने शतक जड़ा था। इसके बाद मुंबई की टीम ने अपनी दूसरी पारी में खेल खत्म होने तक 180/2 रन बनाए थे और मुकाबला ड्रा पर खत्म हुआ था। मगर उस मैच में रोहित के बल्ले से निकला तिहरा शतक आज भी फैंस के जहन में ताजा है।

यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,4,4,4..’, गेंदबाजों के बीच मची अफरातफरी, जब रणजी खेलने पहुंचे कोहली, सहवाग के अंदाज में बनाया तिहरा शतक