6,6,6,6,4,4,4,4.... Rohit Sharma created havoc in Ranji, finished off bowlers in 42 balls, played an innings of 309 runs

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। रोहित के नाम 264 रनों की पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है, जो कि उन्होंने साल 2014 में श्रीलंका की टीम के खिलाफ खेली थी। लेकिन उनके नाम एक तिहरा शतक भी दर्ज है।

हालांकि यह तिहरा शतक उन्होंने रणजी क्रिकेट में यानी रेड बॉल फॉर्मेट में लगा रखा है और आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उनके इसी दमदार और ऐतिहासिक तिहरे शतक के बारे में बताने जा रहे हैं।

रोहित ने जड़ा है तिहरा शतक

Rohit Sharma 309

बता दें कि रेड बॉल क्रिकेट में शतक और दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज काफी सारे हैं। लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शुमार हैं, जिनके नाम तिहरा शतक दर्ज है। रोहित ने साल 2009 रणजी ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेलते हुए गुजरात के खिलाफ नाबाद 309 रनों की पारी खेली थी, जो कि आज तक के उनके क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी पारी है। इस दौरान रोहित ने 42 बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया था।

रोहित ने जड़ी थी 42 बाउंड्री

Mumbai vs Gujarat, Group A at Mumbai, Dec 15 2009

2009 रणजी ट्रॉफी में मुंबई और गुजरात के बीच हुए मुकाबले में मुंबई की ओर से नंबर पांच पर खेलते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 322 गेंदों में नाबाद 309 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 38 चौके और चार छक्के जड़े थे। यानी उन्होंने 176 रन सिर्फ बाउंड्री से बना दिए थे। हिटमैन की पारी के बदौलत मुंबई ने उस मैच में 648 रन बनाए थे। हालांकि अंत में मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था।

ड्रॉ रहा था मैच

मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले पारी में छह विकेट के नुकसान पर 648 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया था। इसके बाद गुजरात की टीम ने अपनी पहली पारी में 502 रन बनाए थे। मुंबई ने 146 रनों की लीड के साथ खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए थे। इसके चलते मुकाबला ड्रॉ रहा था।

यह भी पढ़ें: बुमराह की वजह से सिर्फ रणजी बॉलर बनकर रह गया ये बॉलर, नहीं तो तोड़ डालता अख्तर की 161.3 kmph का रिकॉर्ड