रोहित शर्मा (Rohit Sharma): टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बल्लेबाज के साथ बेहद ही शानदार कप्तान भी माने जातें हैं। क्योंकि, उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती। हालांकि, अभी हाल ही में हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार के बाद अब रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने की मांग की जा रही है। रोहित ने अपने करियर में कप्तान न बनने से पहले भी कई ऐतिहासिक पारियां खेल चुकें थे।
जिसमें श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 264 रन की पारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की इतिहास की सबसे शानदार पारी मानी जाती है। हालांकि, अब एक भारतीय खिलाड़ी ने रोहित शर्मा के इस अद्भुत माइलस्टोन को तोड़ दिया है।
Rohit Sharma ने बनाया था इतिहास
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक हैं। ऐसा करने वाले वह इकलौते बल्लेबाज हैं। जबकि साल 2014 में भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज खेली गई थी।
जिसके चौथे एकदिवसीय मुकाबले में रोहित शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी की थी और 264 रनों की पारी खेली थी। रोहित ने अपनी पारी में महज 173 गेंदों का सामना किया था। लेकिन उन्होंने इस पारी में 33 चौके और 9 छक्के लगाए थे। इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा खेली गई यह वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी है।
इस बल्लेबाज ने तोड़ा रिकॉर्ड
क्रिकेट में रिकॉर्ड टूटने के लिए बनते हैं। यह कहावत कई बार सही हुई है। क्योंकि, क्रिकेट की दुनिया के कई बड़े रिकॉर्ड अब टूट चुकें हैं। जबकि कप्तान रोहित शर्मा के 264 रनों के रिकॉर्ड को भी एक भारतीय बल्लेबाज ने ही तोड़ा है। बता दें कि, भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीसन ने साल 2022 में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु टीम की तरफ से खेलते हुए लिस्ट ए क्रिकेट में 277 रनों की पारी खेली थी।
अपनी इस पारी में जगदीसन ने 141 गेंदों में 277 रनों की पारी खेली थी। जबकि इस दौरान उन्होंने 25 चौके और 15 छक्के लगाए थे। जगदीसन ने यह स्कोर भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं बनाया है। लेकिन उन्होंने रोहित शर्मा का एक तरीके से रिकॉर्ड तोड़ दिया है।