Sanju Samson: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक संजू सैमसन इन दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में खेलते नजर आ रहे हैं। केरल क्रिकेट टीम की ओर से खेलते हुए संजू सैमसन (Sanju Samson) लगभग हर दूसरे मैच में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं और हाल ही में उन्होंने फिर एक बेहतरीन पारी खेली है।
Sanju Samson ने खेली एक बेहतरीन पारी
बता दें कि 6 दिसंबर, लखनऊ में केरल क्रिकेट टीम का मुकाबला आंध्र क्रिकेट टीम के साथ हुआ और इस दौरान संजू सैमसन (Sanju Samson) के बल्ले से 73 रनों की एक नाबाद पारी देखने को मिली। संजू ने 8 चौके और 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से यह पारी खेली। उन्होंने 56 गेंदों का सामना किया। उनका स्ट्राइक रेट 130.35 का रहा।
8 हजार रन के करीब पहुंचे संजू सैमसन

अपनी नाबाद 73 रनों की पारी की बदौलत संजू सैमसन 8 हजार टी20 रन के काफी करीब पहुंच गए हैं। संजू सैमसन (Sanju Samson) के बल्ले से अब तक 318 टी20 मैचों की 301 पारियों में 7923 रन निकले हैं। यानी सिर्फ 77 रन बनाते ही वह भारत के चुनिंदा खिलाड़ियों में शुमार हो जाएंगे, जिनके नाम टी20 क्रिकेट में 8000 रन दर्ज हैं।
🚨 SANJU CONSISTENT SAMSON 🚨
▶️ SMAT ( 2025-26) ◀️
– 233 runs | 6 innings
Avg 46.60 | SR 137.87
2 fifties | 20 fours | 11 sixes▶️ KCL ◀️
– 368 runs | 5 innings
Avg 73.60 | SR 186+ | HS 121
1 hundred | 3 fifties | 30 sixes
CLASS + CONSISTENCY = SANJU 💛pic.twitter.com/m5P8v0qhLk— Mr Stranger (@mrstranger005) December 6, 2025
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के खिलाफ क्विंटन डी कॉक ने लगाया अपना 7वां शतक, भारत के खिलाफ इस लिस्ट में नंबर-1 पर पहुंचे
टीम को मिली हार
संजू सैमसन (Sanju Samson) ने भले ही एक सूझबूझ भरी पारी खेली और इतिहास रचने के काफी करीब पहुंच गए। लेकिन उनकी टीम मुकाबले हार गई। संजू सैमसन की टीम केरल ने आंध्र के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ और सिर्फ 119 रन बनाए, जिसके जवाब में आंध्र ने 12 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 123 रन बना दिए और 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
केरल की ओर से संजू सैमसन के अलावा सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। इस टीम में केवल दो बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा पार किया और दूसरे बल्लेबाज थे एमडी निधीश, जिन्होंने 13 रन बनाए। आंध्र के लिए सत्यनारायण राजू और सौरभ कुमार सबसे ज्यादा दो-दो विकेट लेने में कामयाब हुए। आंध्र की टीम ने 12 ओवर में यह टारगेट श्रीकार भारत की बेहतरीन 53 रनों की पारी की बदौलत चेस किया। उनके अलावा अश्विन हेब्बार ने भी 27 रन बनाए। इस मुकाबले के मैन ऑफ द मैच श्रीकार भारत रहे, जिन्होंने 53 रन बनाने के अलावा दो कैच पकड़े।
कुछ ऐसा रहा है सैमसन का प्रदर्शन
इस सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में संजू सैमसन ने 6 मैचों की 6 पारियों में 233 रन बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 73* का रहा है और उनके बल्ले से 2 50 प्लस पारियां देखने को मिली हैं। इस बीच उन्होंने 58.25 के औसत और 137.86 की दमदार स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की कुटाई की है। यानी ओवरऑल इस समय वह काफी कमाल के लय में हैं।
FAQs
संजू सैमसन ने टी20 क्रिकेट में कितने रन बनाए हैं?
यह भी पढ़ें: 3 अनलकी खिलाड़ी जो अफ्रीका ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया के दल में थे, लेकिन प्लेइंग इलेवन में नहीं मिला मौका