Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,4,4,4,4….. उमेश यादव में आई सूर्या की आत्मा, रणजी में बल्ले से कोहराम मचाते हुए ठोक डाला 128 रन का शतक  

6,6,6,6,4,4,4,4….. Surya's spirit entered Umesh Yadav, he created havoc with the bat in Ranji and scored a century of 128 runs

उमेश यादव (Umesh Yadav) भारत के स्टार तेज गेंदबाजों में से एक हैं, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अनगिनत मैचों में गेंदबाजी करते हुए मैच का रुख बदला है। लेकिन आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम एक ऐसे मैच के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने बल्लेबाजी से अपनी टीम को सहयोग किया था। इस दौरान वह बिल्कुल सूर्यकुमार यादव के अंदाज में बल्लेबाजी करते दिखाई दिए थे। तो आइए उनके इस पारी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

सूर्या के अंदाज में खेलते नजर आए थे Umesh Yadav

umesh yadav test

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाजों में से एक उमेश यादव (Umesh Yadav) ने साल 2015 रणजी ट्रॉफी में विदर्भ की ओर से खेलते हुए उड़ीसा के खिलाफ महज 119 गेंदों में 128 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 107.56 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे, जो कि टेस्ट क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज के द्वारा शायद ही कभी देखने को मिला होगा। उमेश यादव ने इस दौरान 14 बाउंड्रीज लगाई थी।

उमेश यादव ने लगाई थी 14 बाउंड्रीज

विदर्भ और उड़ीसा के बीच हुए मुकाबले में पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए उमेश यादव (Umesh Yadav) ने 119 गेंद में 7 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के जड़े थे। इस मुकाबले में वह 190 मिनट तक क्रीज पर डटे हुए थे, जो कि काफी बड़ी बात है। उनकी पारी की बदौलत विदर्भ की टीम फर्स्ट इनिंग में 467 रन बनाने में कामयाब रही थी। हालांकि अंत में मुकाबला ड्रा हो गया था।

ड्रॉ रहा था मैच

Vidarbha vs Odisha,

उड़ीसा के खिलाफ विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑल आउट होकर 467 रन बनाए थे। इस दौरान आदित्य सांवरे ने 119 रन जबकि उमेश यादव (Umesh Yadav) ने 128 रन बनाए थे। इसके बाद उड़ीसा की टीम ने पहली पारी में 274 रन बनाए थे। इसके बाद उन्हें फॉलो ऑन का सामना करना पड़ा था और फॉलो ऑन मिलने के बाद उड़ीसा की टीम दूसरी पारी में खेल खत्म होने तक छह विकेट के नुकसान पर 230 रन बना सकी थी। इसके चलते मुकाबला ड्रा रहा था।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 के लिए ये 16 सदस्यीय टीम इंडिया आ रही सामने! KKR-मुंबई इंडियंस के 3-3 खिलाड़ी तो CSK का कटा पत्ता

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!