Team India : टीम इंडिया के सामने टिक पाना हर किसी टीम के बस की बात नहीं। टीम इंडिया ने अब एक नया इतिहास रच दिया है। इस बार टीम इंडिया के किसी बड़े खिलाड़ी ने नहीं, बल्कि जूनियर खिलाड़ियों ने इतिहास रचा। टीम इंडिया ने ऐसा कर के दिखाया जो हर किसी के बस की नहीं। टीम इंडिया ने विपक्षी टीम को 100 रनों के अंदर ही समेट दिया। यह टीम ICC रैंकिंग में 22वें स्थान पर है, और टीम इंडिया ने इस मुक़ाबले में बता दिया कि वे क्रिकेट की दुनिया के बादशाह क्यों हैं।
Team India ने रचा इतिहास
टीम इंडिया ने कारनामा वर्ल्ड कप में करके दिखाया, हम जिस मुक़ाबले की बात कर रहे हैं, वह 22 जनवरी 2022 को खेला गया था। यह मुक़ाबला ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप का हिस्सा था, जिसमें टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करी थी।
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए युगांडा की टीम के सामने पहाड़ जैसा 405 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। 50 ओवर के इस मुक़ाबले में टीम इंडिया ने 405 रन बनाकर 5 विकेट गंवाए थे। टीम इंडिया के लिए सबसे धमाकेदार पारी राज बावा ने खेली। उन्होंने 108 गेंदों में 14 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 165 रन ठोक दिए थे!
युगांडा के बल्लेबाज नहीं कर पाए सामना
वहीं जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी युगांडा की टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाई। युगांडा के छह खिलाड़ी 0 पर ही पवेलियन लौट गए। हालांकि, उनके कप्तान ने कोशिश जरूर की, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए। टीम इंडिया की ओर से निशांत सिंधु ने इस मुक़ाबले में चार विकेट चटका दिए थे। निशांत सिंधु ने 4.4 ओवर डालते हुए 4.07 की इकॉनमी से चार विकेट लिए थे।
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने इस मुक़ाबले को 326 रनों से जीतकर इतिहास रच दिया। इतने बड़े रनों के अंतर से यह वनडे क्रिकेट में दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इस मुक़ाबले में राज बावा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। टीम इंडिया ने इस मुक़ाबले में ऐसा इतिहास रचा, जो कई टीमों का सपना होता है।
ये भी पढ़ें : इन 2 स्टार खिलाड़ियों के लिए लॉकडाउन साबित हुआ मनहूस, पूरे 5 साल भी नहीं टिकी शादी, रातोंरात हुआ तलाक