6,6,6,6,4,4,4,4...,' इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने आखिरकार तोड़ डाले सारे वर्ल्ड रिकॉर्ड, 847 गेंद खेलकर ठोक डाले इतने रन 1

वर्ल्ड रिकॉर्ड: क्रिकेट के खेल में रोज नए रिकॉर्ड बनते हैं तो रोज पुराने रिकॉर्ड टूटते हैं। कई रिकॉर्ड ऐसे हैं जो बहुत सालों पहले बनाए गए थे और जो आज तक नहीं टूटे हैं और आगे भी इन रिकॉर्ड्स का टूटना काफी मुश्किल नजर आता है। ऐसा ही एक रिकॉर्ड बनाया था इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज लियोनार्ड हटन ने।

यह रिकॉर्ड है टेस्ट क्रिकेट में सबसे लंबी पारी खेलने का। जिस मुकाबले में लियोनार्ड हटन ने यह रिकॉर्ड कायम किया वह भारत की आजादी से भी पहले का है। कितनी देर क्रीज पर टिके रहे लियोनार्ड हटन और कितनी गेंदों का उन्होंने किया था सामना। चलिए आपको बताते हैं…..

Advertisment
Advertisment

13 घंटे तक नहीं कर सका कोई आउट

6,6,6,6,4,4,4,4...,' इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने आखिरकार तोड़ डाले सारे वर्ल्ड रिकॉर्ड, 847 गेंद खेलकर ठोक डाले इतने रन 2

बात है साल 1938 की ऑस्ट्रेलिया टीम इंग्लैंड के दौरे पर गई थी। दौरे का पांचवा मुकाबला ओवल के मैदान पर था। इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी की जिसमें ओपनिंग करने आए लियोनार्ड हटन। उन्होंने करीब 13 घंटे बल्लेबाजी की ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज उनकी विकेट लेने को तरस गए। 13 घंटे क्रीज पर रहने के दौरान लियोनार्ड हटन ने 847 गेंद का सामना किया था।

जिसमें उन्होंने 364 रन की शानदार पारी खेली इस दौरान उन्होंने 35 चौके भी जड़े। उन्होंने इस पारी में एक नहीं बल्कि दो रिकॉर्ड बनाए। हटन 13 घंटे बल्लेबाजी करके क्रीज पर सबसे ज्यादा देर तक टिके रहने का रिकॉर्ड बनाया। तो इसके साथ ही 847 गेंद खेलते हुए एक पारी में सबसे ज्यादा गेंद खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

ऑस्ट्रेलिया टीम गई थी बिखर

लियोनार्ड हटन के 364, मॉरिस लीलैंड के 187 और जो हार्डस्टाफ़ के 169 रनों की बदौलत इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 903 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी सिर्फ 201 रनों पर ही सिमट गई इंग्लैंड ने फॉल ऑन देते हुए ऑस्ट्रेलिया को दोबारा बल्लेबाजी के लिए बुलाया तो दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम सिर्फ 123 रनों पर ही ढेर हो गई पूरी टीम मिलकर के भी लियोनार्ड हटन के 364 रनों को भी पार नहीं कर सकी। इंग्लैंड ने यह मुकाबला एक पारी और 579 रन से अपने नाम कर लिया।

Advertisment
Advertisment

डॉन ब्रैडमैन नहीं कर सके बल्लेबाजी

बता दें कि, इंग्लैंड की कमान दिग्गज खिलाड़ी वॉली हैमंड संभाल रहे थे। तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की कमान डॉन ब्रैडमैन के हाथों में थी। लेकिन डॉन ब्रैडमैन ऑस्ट्रेलिया की ओर से दोनों ही पारियों में बल्लेबाजी करने के लिए नहीं आए थे और इसलिए उन्हें एब्सेंट हार्ट आउट करार दे दिया गया। डॉन ब्रैडमैन बल्लेबाजी करने उतरते तो शायद मैच का परिणाम कुछ और हो सकता था।

Also Read: बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के नए कप्तान का ऐलान, ये खिलाड़ी लेगा रोहित शर्मा की जगह