6,6,6,6,4,4,4,4... Virat Kohli shook the land of Perth with his bat, created chaos and played a stormy innings of 123 runs.

विराट कोहली (Virat Kohli): विराट कोहली (Virat Kohli) इस दशक के भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे महानतम बल्लेबाज है. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से भारत को न जाने कितने मैच जिताये है. उनकी पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में खेली गई 82 रनों की पारी को शायद ही कोई भूल सकता हो.

यहीं नहीं उन्होंने ऐसी कई पारियां खेली है जिसको खेलने की खिलाड़ी सिर्फ सपने में ही सोच सकता है, लेकिन ऐसी पारियां उन्होंने खेल के दिखाई है. ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए सबसे कठिन जगहों में से एक माना जाता है और बड़ा खिलाड़ी वहीँ होता है जो कठिन परिस्थिति में खड़ा होकर अपनी टीम को संकट से निकलता है.

Advertisment
Advertisment

Virat Kohli ने बनाया शानदार शतक

6,6,6,6,4,4,4,4.... विराट कोहली ने अपने बल्ले से हिलाई पर्थ की धरती, कोहराम मचाते हुए खेल डाली 123 रन की तूफानी पारी 1

इस आर्टिकल में हम विराट की ऐसी पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल चौकड़ी को बिलकुल फीका साबित कर दिया था. दरअसल ये मैच ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच साल 2018 में पर्थ में खेला गया था. जिसमें विराट ने अद्भुत शतक जमाया था. विराट ने इस पारी में 373 मिनट क्रीज़ पर बिताये थे जिसमें उन्होंने 257 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 125 रन बनाये थे.

ऑस्ट्रेलिया ने मुश्किल पिच पर बनाया सम्मानजनक स्कोर

 

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाजों आरोन फिंच और मार्कस हैरिस ने शानदार शतकीय साझेदारी की थी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 112 रन जोड़े थे. इन् दोनों के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सका. ट्रैविस हेड ने पचासा जरूर लगाया जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम 326 रन बनाने में सफल हुई.

Advertisment
Advertisment

Virat Kohli के अलावा फ्लॉप हुए भारतीय बल्लेबाज

टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी इस मैच में भी फेल हो गयी. हालाँकि विराट एक छोर पर जमे रहे और उन्होंने शानदार शतक जड़ा. लेकिन कोई और बल्लेबाज रन बनाने में सफल नहीं हुआ. इंडिया ने पहली पारी में 283 रन बनाये. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज कुछ नहीं कर सका. ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 243 रनों पर सिमट गई.

टीम इंडिया का सरेंडर

टीम इंडिया को जीत के लिए 286 रन बनाने थे. लेकिन इस पारी में टीम इंडिया ताश के पत्ते की तरह बिखर गई और मात्र 140 रनों पर आलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने मये मैच 146 रन से जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया.

6,6,6,6,4,4,4,4.... विराट कोहली ने अपने बल्ले से हिलाई पर्थ की धरती, कोहराम मचाते हुए खेल डाली 123 रन की तूफानी पारी 2

Also Read: बॉर्डर-गावस्कर के बाद अफ्रीका से टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया, ये 15 भारतीय खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, रोहित-कोहली-अश्विन-जडेजा का नाम गायब