भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जूरेल (Dhruv Jurel) का चयन एशिया कप के लिए नहीं किया गया है लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि, ये भारतीय मैनेजमेंट की नजरों में नहीं है। जूरेल टेस्ट क्रिकेट का नियमित हिस्सा हैं और मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें लगातार मौके दिए जाते हैं। इस वक्त ध्रुव जूरेल ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ घरेलू सरजमीं में खेली जा रही अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं और लगातार बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेलते हुए ध्रुव जूरेल (Dhruv Jurel) ने शानदार शतकीय पारी खेली और वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के पहले इन्होंने अपनी दावेदारी ठोंक दी है। जूरेल ने इस शतकीय पारी के दौरान कई आकर्षक शॉट्स लगाए और इनकी बल्लेबाजी को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, ये सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हो सकते हैं।
Dhruv Jurel ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेली शतकीय पारी!

टीम इंडिया के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जूरेल (Dhruv Jurel) इस वक्त ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं। इस सीरीज का पहला मुकाबला 16 सितंबर से लखनऊ के मैदान में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए ध्रुव जूरेल ने शानदार शतकीय पारी खेली है। जूरेल ने इस मैच में खेलते हुए 132 गेदों में 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 113 रनों की नाबाद पारी खेल चुके हैं।
Second first-class hundred for Dhruv Jurel 💪 He reached the milestone in 114 balls, hitting 9 fours and 3 sixes against Australia A. 🇮🇳#Cricket #DhruvJurel #IndiA #Test pic.twitter.com/lnAjrjJ2FE
— Sportskeeda (@Sportskeeda) September 18, 2025
ये अभी भी क्रीज में खड़े हुए हैं और इन्होंने पांचवें विकेट के लिए देवदत्त पादिक्कल के साथ मिलकर 181 रनों की साझेदारी कर चुके हैं। पाडिक्कल भी 178 गेदों में 8 चौकों की मदद से 86 रनों पर नाबाद खड़े हुए हैं।
ऑस्ट्रेलिया A ने बनाए 532 रन
इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलिया ए के कप्तान नाथन मैकस्वीनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ए की टीम ने 98 ओवरों में 6 विकेटों के नुकसान पर 532 रन बनाते हुए पारी घोषित कर दी। ऑस्ट्रेलिया ए की तरफ से सैम कॉंस्टास और जोश फिलिप ने शतकीय पारी खेली है।
भारतीय टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 103 ओवरों में 103 रनों के नुकसान पर 403 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम के लिए ध्रुव जूरेल ने शतकीय पारी खेली, इनके अलावा नारायण जगदीशन, देवदत्त पादिक्कल और साई सुदर्शन ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
बेहद ही शानदार है Dhruv Jurel का फर्स्ट क्लास करियर
अगर बात करें भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जूरेल (Dhruv Jurel) के प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेलते हुए 25 मैचों की 36 पारियों में 47.34 की औसत से 1515 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक शतकीय और 12 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं इनके टेस्ट करियर की बात करें तो इन्होंने टेस्ट में खेलते हुए 5 मैचों की 8 पारियों में 36.42 की औसत से 255 रन बनाए हैं।
FAQs
ध्रुव जूरेल ने टेस्ट क्रिकेट में कुल कितने रन बनाए हैं?
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ साई सुदर्शन ने कितने रन बनाए हैं?
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेली जा रही अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कौन कर रहा है?
इसे भी पढ़ें – IND vs PAK Super 4, MATCH PREDICTION IN HINDI: भारत रखेगी दबदबा कायम, या पाकिस्तान करेगी उलटफेर? जानें कितना बनेगा स्कोर