ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में इस समय जो खिलाड़ी सबसे ज्यादा तहलका मचाए हुए हैं वो हैं ट्रेविस हेड। हेड (Travis Head) एक के बाद एक मैचों में अपने बल्ले से आतंक काट रहे हैं। एशेज टेस्ट सीरीज के पहले मैच में अभी उन्होंने एक बेहतरीन शतकीय पारी खेल अपनी टीम को दमदार जीत दिलाई है। तो आइए उनके इस बेहतरीन पानी के बारे में विस्तार से बात करते हैं।
Travis Head ने जड़ा दमदार शतक

एशेज सीरीज 2025-26 का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा था और इस मैच के चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य मिला था। इस दौरान ट्रेविस हेड (Travis Head) ओपनिंग करने उतरे और उन्होंने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। हेड ने 83 गेंदों में 123 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
उनके बल्ले से इस दौरान 16 चौके और 4 छक्के आए। वह सिर्फ इस पारी के ही नहीं बल्कि पूरे मैच के टॉप रन स्कोरर रहे। वह एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे, जिसने पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ा। हेड ने इस दौरान सिर्फ 36 गेंद में अपना अर्धशतक और 69 गेंद में शतक पुरा कर लिया। इस मैच में शतक जड़ने के साथ ही ट्रेविस हेड (Travis Head) ने अपने टेस्ट करियर में 10 शतक पुरे कर लिए।
Travis Head leads the Aussie charge in the chase with his 10th Test century in Perth 💯#WTC27 #AUSvENG 📝: https://t.co/eE4SSOzEUc pic.twitter.com/TrKo5xzStt
— ICC (@ICC) November 22, 2025
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
पर्थ में जब टॉप उछाला गया तो वो गिरा इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स के पक्ष में और उन्होंने बिना किसी देरी बैटिंग फर्स्ट का निर्णय किया। पहले बैटिंग करने उतरी उनकी टीम 172 रनों पर ही ढेर हो गई। इस दौरान हैरी ब्रुक ने सबसे अधिक 52 रन बनाए। विरोधी टीम के लिए मिशेल स्टार्क 7 विकेट लेने में सफल हुए। इसके बाद आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में भी काफी कोशिश की लेकिन सिर्फ 132 रनों पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया के टॉप रन गेटर रहे एलेक्स कैरी, जिन्होंने 26 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने में सफलता अर्जित की।
इसके साथ ही इंग्लैंड को 40 रनों की बढ़त मिल गई और इस 40 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी में उसने 164 रन बनाए। दूसरी पारी में उसके टॉप रन गेटर रहे, गस एटकिंसन, जिन्होंने 37 रनों की पारी खेली। सेकंड इनिंग में ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड सबसे ज्यादा चार विकेट लेने में कामयाब हुए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को मिला 205 रनों का लक्ष्य और ऑस्ट्रेलिया ने 28.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस दौरान ट्रेविस हेड (Travis Head) के अलावा मार्नेस लाबुशेन के बल्ले से 51 रन आए। इंग्लैंड की तरफ से सेकंड इनिंग में ब्रायडन कार्स ने सबसे अधिक दो विकेट लिए।