आईपीएल 2025 का 21वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स (KKR vs LSG) के रूप में कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेला गया। इस मुकाबले में कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेटों के नुकसान पर 238 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत बेहद ही शानदार रही लेकिन आने वाले बल्लेबाजों ने अच्छा नहीं प्रदर्शन किया और 4 रनों से मुकाबले को हार गई।
LSG ने खड़ा किया पहाड़ जैसा स्कोर
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स (KKR vs LSG) मुकाबले में लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विरोधी गेंदबाजों की बराबर कुटाई की। लखनऊ की तरफ से इस मुकाबले में एडम मार्करम ने 47, मिचेल मार्श ने 81, निकोलस पूरन ने 87 रनों की पारी खेली। इन खतरनाक पारियों की बदौलत लखनऊ ने 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए। यह स्कोर लखनऊ के आईपीएल करियर का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। कोलकाता की तरफ से इस मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए हर्षित राणा ने 2 तो वहीं आन्द्रे रसल ने 1 विकेट अपने नाम किया।
रन चेज में फेल हुई KKR
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स (KKR vs LSG) मुकाबले में लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता के सामने 239 रनों का विशाल लक्ष्य सामने रखा। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम की शुरुआत बेहद ही शानदार रही थी। लेकिन आखिरी के ओवरों में टीम ने नियमित अंतराल में विकेट गवाना जारी रखा और इस मुकाबले को हार गई। कोलकाता की टीम ने इस मुकाबले में 7 विकेट खोकर 334 रन बनाए और महत्वपूर्ण मुकाबले को 4 रनों से गवां दिया।
KKR vs LSG मैच में लगी 70 बाउंड्री
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स (KKR vs LSG) मुकाबले में दोनों ही टीमों ने अच्छी बल्लेबाजी की और मैच आखिरी ओवर तक गया। इस मुकाबले में कुल 472 रन बने और इसके साथ ही बाउंड्री की तो बरसात हो गई। लखनऊ के बल्लेबाजों के द्वारा इस मुकाबले में कुल 15 छक्के और 18 चौके लगाए गए। वहीं कोलकाता के बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में 10 छक्के लगाए और इसके साथ ही 27 शानदार चौके लगाए।
इसे भी पढ़ें – लगातार 4 मैचों में फ्लॉप होने के बाद रोहित शर्मा के लिए आई खुशखबरी, इस स्टेडियम में बन रहा हिटमैन के नाम का स्टैंड