(बल्लेबाज): जब से टी20 क्रिकेट का क्रेज बढ़ा है तब से सभी खिलाड़ियों ने भी अपने खेलने में अंदाज में काफी बदलाव किया है. पहले वनडे क्रिकेट में सेंचुरी लगाना बड़ी बात होती थी लेकिन अब बल्लेबाज आसानी से दोहरा शतक लगा दे रहे है और जिस तरीके से खेल चल रहा है बहुत जल्द कोई बल्लेबाज तिहरा शतक भी मार सकता है. मेंस वनडे क्रिकेट को शुरू हुए अब 54 साल हो गए है और उसके शुरुआती 39 साल में केवल एक ही दोहरा शतक लगा था लेकिन आज वनडे क्रिकेट में कुल 10 खिलाड़ियों ने 12 दोहरे शतक लग दिए है.
समर्थ व्यास ने लगाया था ताबड़तोड़ दोहरा शतक
इस आर्टिकल में हम ऐसे खिलाड़ी के बारे में जानेंगे जिसने तो अपनी तूफानी बल्लेबाजी से दोहरा शतक लगा दिया लेकिन अब वो कहीं गुम सा हो गया है. दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र की टीम से खेलने वाले समर्थ व्यास है. समर्थ व्यास ने इस मैच में अपनी तूफानी पारी में 131 गेंदों का सामना किया था जिसमें उन्होंने 20 चौके और 9 छक्कों की मदद से 200 रन बनाये है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 152.67 का था. उन्होंने अपनी इस पारी में 134 रन सिर्फ 29 गेंदों में बाउंड्री की मदद से बनाये थे.
सौराष्ट्र ने बनाया था विशाल स्कोर
दरअसल ये मैच विजय हज़ारे ट्रॉफी में सौराष्ट्र और मणिपुर के बीच खेला गया था, जिसमें सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी हार्विक देसाई और समर्थ व्यास ने पहले विकेट के लिए बड़ी ओपनिंग साझेदारी की थी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 282 रन जोड़े थे. हार्विक ने भी शतक लगाया था जबकि समर्थ के दोहरे शतक के चलते सौराष्ट ने 397 रन बनाये थे. हार्विक देसाई ने 107 गेंदों में 101 रन बनाये थे.
सौराष्ट्र ने दर्ज की बड़ी जीत
मणिपुर की टीम को जीत के लिए 398 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था जो कि उनके लिए चेस करना असंभव था, जो कि मैच में देखने को भी मिला था. सौराष्ट्र के स्पिन गेंदबाज धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट चटकाए थे जिसकी बदौलत मणिपुर की टीम 115 रनों पर ढेर हो गयी और सौराष्ट्र ने ये मैच 282 रनों से जीत लिया था.