बाबर आजम (Babar Azam): पाकिस्तान क्रिकेट टीम अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी। जहां टीम को टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन टीम ने एकदिवसीय सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था और टीम को जीत मिली थी। जबकि अब पाकिस्तान टीम 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने जिम्बाब्वे के दौरे पर गई है।
जहां पाकिस्तान टीम ने वनडे सीरीज 2-1 से जीतने में सफल रही है। जबकि अब टी20 सीरीज 1 दिसंबर से खेला जाना है। बता दें कि, जिम्बाब्वे के दौरे पर पाक टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) को मौका नहीं दिया गया है। लेकिन आज हम आपको स्टार खिलाड़ी बाबर आजम (Babar Azam) की एक ताबड़तोड़ पारी के बारे में बताएंगे।
Babar Azam ने खेली थी तूफानी पारी!
पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। क्योंकि, अबतक उन्होंने घरेलु और इंटरनेशनल क्रिकेट में कई शानदार पारी खेली है। जबकि आज हम बाबर आज़म के द्वारा खेली गई पारी की बात करेंगे। जो उन्होंने साल 2014 में खेली थी।
बाबर आजम ने पाकिस्तान घरेलु क्रिकेट में खेले गए स्टेट बैंक ऑफ़ पाकिस्तान और हबीब बैंक लिमिटेड मुकाबले में बाबर आजम ने शानदार बल्लेबाजी की थी और 266 रनों की पारी खेली थी। अपनी इस पारी में उन्होंने 29 चौके और 5 छक्के लगे। उन्होंने केवल बॉउंड्री से चलते 34 गेंदों में ही 146 रन बना दिए थे।
जिम्बाब्वे दौरे पर नहीं मिला मौका
बता दें कि, बाबर आजम को जिम्बाब्वे दौरे पर मौका नहीं दिया गया है। जिसके चलते बाबर आजम अभी इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। हालांकि, बाबर आजम साउथ अफ्रीका के साथ खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वनडे और टी20 सीरीज में भी बाबर आजम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। जिसके चलते उनकी जमकर आलोचना भी हुई। लेकिन पाक टीम को बाबर आजम से उम्मीद होगी की अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रन बनाए और टीम को जीत दिलाए।
बाबर आजम से छीनी कप्तानी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम में अभी काफी बदलाव देखने को मिला है। क्योंकि, पीसीबी ने बाबर आजम से कप्तानी छीन ली है और वाइट बॉल टीम की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को सौंप दी गई है।
जबकि टेस्ट टीम की कप्तानी शान मसूद कर रहें हैं। बाबर की कप्तानी में पाक टीम का प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2023 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 की कप्तानी में बेहद ही खराब रहा था। जिसके चलते उनसे टीम की कप्तानी छीन ली गई।