धाकड़ ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को उनके आक्रमक अंदाज के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है और इन्होंने कई मुकाबले में अपनी बल्लेबाजी से मैच के नतीजे को पूरी तरह से बदला है। इन दिनों सोशल मीडिया पर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के द्वारा खेली गई एक पारी तेजी के साथ वायरल हो रही है और इस पारी के दौरान इन्होंने सभी विरोधी गेंदबाजों की बराबर कुटाई की थी। इस मुकाबले में इन्होंने महज 40 गेदों में ही अपना शतक पूरा किया था और इस शतकीय पारी के दौरान इन्होंने मैदान की सभी दिशाओं में बड़े शॉट्स खेले थे।
Glenn Maxwell ने लगाई 40 गेदों में सेंचुरी

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने साल 2023 के वर्ल्डकप में नीदरलैंड के खिलाफ खेलते हुए अपने आक्रमक रूप को पूरी दुनिया के सामने पेश किया था। इस दौरान इन्होंने सभी विरोधी खिलाड़ियों की कुटाई की थी। इस मुकाबले में मैक्सवेल ने महज 40 गेदों में ही अपना शतक पूरा किया था और इस पारी में इन्होंने कुल 44 गेंदों का सामना किया और इस दौरान इन्होंने 9 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 106 रनों की पारी खेली थी।
इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल
अगर बात करें साल 2023 के क्रिकेट वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के दरमियान खेले गए मुकाबले की तो इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मुकाबले में निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेटों के नुकसान पर 399 रन बनाए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह धराशायी हो गई। नीदरलैंड की टीम इस मुकाबले में 90 रनों पर ऑलआउट हो गई और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मुकाबले को 309 रनों से अपने नाम कर लिया।
बेहद ही शानदार है Glenn Maxwell का ओडीआई करियर
अगर बात करें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल के ओडीआई क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 149 मैचों की 136 पारियों में 33.81 की औसत और 126.70 की स्ट्राइक रेट से 3990 रन बनाए थे। इस दौरान इन्होंने 4 मर्तबा शतकीय और 23 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं गेंदबाजी करते हुए इन्होंने 5.46 की इकॉनमी रेट से कुल 77 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – CSK में 3 तो SRH की प्लेइंग इलेवन में 2 बड़े बदलाव, Dewald Brevis, Mohammed Shami, Deepak Hooda की वापसी