Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6….. Rishabh Pant की विस्फोटक बल्लेबाजी, 32 गेंदों पर शतक, गेंदबाजों की उड़ी धज्जियां

6,6,6,6,6..... Rishabh Pant's explosive batting, century in 32 balls, bowlers thrashed

Rishabh Pant: भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल 2025 (IPL 2025) में लखनऊ सुपर जाइंट्स की ओर से खेलते दिखाई दे रहे हैं। लेकिन इस सीजन वह लगातार मैचों में फ्लॉप हो रहे हैं। उनके फ्लॉप होने पर फैंस उनके खिलाफ काफी कुछ कह रहे हैं।

हालांकि उनके नाम टी20 क्रिकेट में एक 32 गेंद पर शतक दर्ज है। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उनके इसी दमदार शतक के बारे में बताने जा रहे हैं।

फैंस कर रहे हैं Rishabh Pant को ट्रोल

आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लगातार मैचों में फ्लॉप होने की वजह से कई फैंस ने उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। पंत कई मैचों में काफी स्लो खेलते नजर आए हैं। इस वजह से उन्हें लोग टेस्ट प्लेयर बता रहे हैं। लेकिन बता दें कि उनके नाम 32 गेंद में शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने यह शतक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2018 में दिल्ली की ओर से खेलते हुए हिमाचल प्रदेश के खिलाफ जड़ा था। इस दौरान उन्होंने 38 गेंद में 116 रन बनाए थे।

पंत ने खेली थी 116 रन की पारी

rishabh pant

मालूम हो कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने ओपनिंग करते हुए गौतम गंभीर के साथ 38 गेंद में 116 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 12 गगनचुंबी छक्के जड़े थे। उनका स्ट्राइक रेट 305 का था। उन्होंने 145 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए यह ऐतिहासिक शतक जड़ा था। उन्होंने शतक के साथ ही भारत की ओर से टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था। हालांकि साल 2024 में उनका यह रिकॉर्ड टूट गया।

इस खिलाड़ी के नाम दर्ज है सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड

बताते चलें कि इस समय भारत में टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड गुजरात के उर्विल पटेल के नाम दर्ज है, जिन्होंने महज 28 गेंद में शतक जड़ रखा है। उर्विल ने भी सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में शतक जड़ा था। उन्होंने यह शतक साल 2024 में जड़ा था।

मालूम हो कि उर्विल पटेल और अभिषेक शर्मा दोनों ने 2024 में 28 गेंद में शतक जड़ कर इतिहास रचा था। वही ओवरऑल टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड साहिल चौहान के नाम दर्ज है। साहिल चौहान एस्तोनिया के खिलाड़ी हैं और उन्होंने यह शतक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़ा था।

यह भी पढ़ें Shami-Siraj तो बोले, लेकिन पहलगाम घटना पर चुप रह गया Team India का ये मुस्लिम क्रिकेटर, माना जाता हिन्दू विरोधी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!