Duleep Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार बल्लेबाजों में से एक सरफराज खान (Sarfaraz Khan के छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) कहने को तो एक ऑलराउंडर हैं। लेकिन जब वह मैदान पर उतरते हैं और बल्लेबाजी करते हैं उनके सामने बड़े से बड़ा बल्लेबाज फीका नजर आता है।
आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम मुशीर खान के बल्ले से निकले एक ऐसे तूफानी पारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे देख हर कोई भौंचक्का रह गया था।
Duleep Trophy में मुशीर खान ने किया था कमाल
दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के पिछले संस्करण यानी दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) के दौरान सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान ने इंडिया बी की ओर से खेलते हुए नंबर तीन पर 181 रनों की एक बेहतरीन पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के भी जड़े थे। उनकी पारी की बदौलत उनकी टीम ने मुकाबला भी अपने नाम कर लिया था।
48.52 की स्ट्राइक रेट से बनाए थे रन

20 साल के मुशीर खान ने इंडिया ए (India A) के खिलाफ खेलते हुए इंडिया बी की ओर से 373 गेंद में 181 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके और 5 छक्के निकले थे। उनका स्ट्राइक रेट 48.52 का रहा था। उनके इस पारी के लिए उनकी काफी तारीफ की गई थी और उन्हें अंत में प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था।
यह भी पढ़ें: WIM vs EM Dream11 Prediction in Hindi: Dream11 से कमाई करने का है बड़ा मौका! आज ऐसे जीतें करोड़ों
कुछ ऐसा रहा था मैच का हाल
इंडिया ए और इंडिया बी (India B) के बीच हुए दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) के पहले मैच में इंडिया बी की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में ऑल आउट होकर 321 रन बनाए थे। इस दौरान मुशीर खान के बल्ले से 181 रनों की पारी देखने को मिली थी। इंडिया ए के लिए आकाशदीप ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए थे। इसके बाद इंडिया ए की टीम बल्लेबाजी करने आई थी और वह सिर्फ 231 रनों पर ऑल आउट हो गई।
इस दौरान इसके लिए केएल राहुल (KL Rahul) ने सबसे अधिक 37 रनों की पारी खेली। इंडिया बी के लिए इस मैच में नवदीप सैनी और मुकेश कुमार तीन-तीन विकेट लेने में कामयाब रहे। 90 रनों से आगे चल रही इंडिया बी की टीम ने दूसरी पारी में कुछ खास कमाल नहीं दिखाया और सिर्फ 181 रन पर ऑल आउट हो गई। इस दौरान ऋषभ पंत ने सबसे अधिक 61 रन बनाए और इंडिया ए को 275 रनों का टारगेट दिया।
A 6⃣ that hits the roof & then caught in the deep!
Kuldeep Yadav bounces back hard and a magnificent innings of 181(373) ends for Musheer Khan 👏#DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBank
Follow the match ▶️ https://t.co/eQyu38Erb1 pic.twitter.com/OSJ2b6kmkk
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 6, 2024
हालांकि इंडिया बी की टीम महज 198 पर सिमट गई, जिसके चलते इंडिया बी ने 76 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस दौरान इंडिया ए के लिए दूसरी पारी में केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। वहीं इंडिया बी की ओर से यश दयाल 3 विकेट चटकाने में कामयाब रहे।