Maharaja T20 League: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 क्रिकेट के कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं इसके बारे में किसी को बताने की कोई जरूरत नहीं है। हिटमैन रोहित शर्मा ने न सिर्फ आईपीएल और डोमेस्टिक टी20 क्रिकेट में बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अपने बल्ले का दम दिखा रखा है और कुछ उन्हीं के अंदाज में महाराजा टी20 लीग (Maharaja T20 League) में एक बल्लेबाज बल्लेबाजी करते नजर आ रहा है।
हम जिस बल्लेबाज की बात कर रहे हैं उसने महाराजा टी20 लीग (Maharaja T20 League) में आठवें नंबर पर आकर महज 7 गेंद में 42 रन की एक तूफानी पारी खेल सभी को हैरान कर दिया है। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं।
Maharaja T20 League में इस खिलाड़ी ने किया कमाल
बता दें कि इस समय कर्नाटक में महाराज टी20 लीग 2025 ((Maharaja T20 League 2025) खेला जा रहा है और इसी के एक मैच में लविश कौशल (Lavish Kaushal) नाम के एक बल्लेबाज ने अपने बल्ले का दम दिखाया है।
29 साल के लविश कौशल जो की एक तेज गेंदबाज हैं उन्होंने गुलबर्गा मिस्टिक्स की ओर से खेलते हुए नंबर आठ पर नाबाद 30 गेंद में 54 रन की पारी खेली है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 180 रनों का रहा।
सात गेंद में बनाए 42 रन
14 अगस्त के दिन महाराजा ट्रॉफी KSCA T20 2025 (Maharaja Trophy KSCA T20 2025) टूर्नामेंट में गुलबर्गा मिस्टिक्स की टक्कर बेंगलुरु ब्लास्टर्स से हुई। इस टूर्नामेंट के आठवें मैच में गुलबर्गा मिस्टिक्स ने बेहद ही खराब प्रदर्शन किया। यह टीम एक के बाद एक विकेट गंवाते रही। इस टीम ने अपना सातवां विकेट 65 के स्कोर पर ही गंवा दिया।
इसके बाद लविश कौशल बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने 30 गेंद में 54 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो चौके और पांच छक्के जड़े। यानी उन्होंने 7 बाउंड्रीज की बदौलत 42 रन बना डाले। हालांकि इसके बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।
लविश कौशल की टीम को मिली हार
बेंगलुरू ब्लास्टर्स के खिलाफ हुए मैच में गुलबर्गा मिस्टिक्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में ऑल आउट होकर सिर्फ 112 रन बनाए। इस दौरान लविश कौशल के अलावा कोई भी बल्लेबाज 15 रन तक का आंकड़ा टच नहीं कर सका। इस दौरान 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं टच कर सके।
विरोधी टीम की ओर से मोहसिन खान, विद्याधर पाटिल, शुभांग हेगड़े और रोहन नवीन दो-दो विकेट लेने में कामयाब रहे। 113 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी बेंगलुरू ब्लास्टर्स की टीम ने शुरुआत से ही अच्छा प्रदर्शन किया और 14.2 ओवर्स में 5 विकेट रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस दौरान इसके ओपनर एलआर चेतन ने सबसे अधिक 75 रन बनाए। बेंगलुरू ब्लास्टर्स की ओर से चेतन के अलावा बाकि बल्लेबाजों ने कुछ खास योगदान नहीं किया। इस पारी के दूसरे रन गेटर रोहन नवीन रहे. जिन्होंने 16 रन बनाए। गुलबर्गा मिस्टिक्स की ओर से उसके कप्तान विजयकुमार वैशाख ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
FAQs
लविश कौशल कौन है?
लविश कौशल की उम्र कितनी है?
लविश कौशल किस टीम के लिए खेलते हैं?
यह भी पढ़ें: 5 बड़े कारण क्यों Abhishek Sharma और Sanju Samson को ही करनी चाहिए Asia Cup 2025 में India के लिए ओपनिंग