6,6,6,6,6..... Strike rate of 300, 81 runs on 27 balls, did not get the price in IPL, then this player created chaos in Dubai T20 League

आईपीएल (IPL): आईपीएल (IPL) 2025 का मेगा ऑक्शन इस बार कई बड़े खिलाड़ियों के लिए काफी आश्चर्यजनक रहा था. कई बड़े खिलाड़ियों को इस बार आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रहना पड़ा है. हालाँकि वो अब दिखा रहे है कि उनको टीम में शामिल न करके टीमों ने कितनी बड़ी गलती की है.

कई खिलाड़ियों पर जानकर पैसा तो लुटाया गया था लेकिन बहुत से खिलाड़ी ऐसे भी थे जिनको किसी भी फ्रैंचाइज़ी ने पूछा भी नहीं था. ऐसे ही एक खिलाड़ी ने अपनी काबिलियत दिखते हुए दुबई टी20 लीग में 300 के स्ट्राइक रेट से तूफानी पारी खेल दी है.

IPL में अनसोल्ड अविष्का फर्नांडो ने खेली तूफानी पारी

6,6,6,6,6..... 300 का स्ट्राइक रेट, 27 गेंद पर 81 रन, IPL में नहीं मिला भाव, तो इस खिलाड़ी ने दुबई टी20 लीग में मचाया कोहराम 1

आपको बता दें, कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि श्रीलंका के होनहार बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो है. अविष्का ने दुबई में अपने टैलेंट को दिखते हुए कमल की पारी खेल डाली है. अविष्का ने इस मैच में 27 गेंदों का सामना किया था जिसमें उन्होंने 6 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 81 रन बनाये थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 300 का था.

होप के अर्धशतक की मदद से दुबई ने बनाये 201 रन

उनकी इस शानदार पारी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 81 रनों में से 72 रन सिर्फ बाउंड्री की मदद से बनाये थे. दरसअल ये मैच शारजाह वारियर्स और दुबई कैपिटल्स के बीच इंटरनेशनल लीग टी20 में खेला गया था. जिसमें दुबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शाइ होप के अर्धशतक की बदौलत 201 रन बनाये. होप ने इस मैच में 83 रनों का योगदान दिया और बाकी बल्लेबाजों ने भी तेज तर्रार पारियां खेली थी. जिसकी बदौलत दुबई की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल हुई थी.

फर्नांडो की बदौलत शारजाह ने दर्ज की शानदार जीत

शारजाह के ओपनर जॉनसन चार्ल्स ने टीम को अच्छी शुरुआत तो दिला दी लेकिन जैसन रॉय दूसरी तरफ से संघर्ष कर रहे थे और उनकी संघर्ष पूर्ण पारी 24 गेंदों में 26 रन बनाकर ख़त्म हुई थी. हालाँकि अविष्का फर्नांडो इस मैच में ऐसी बल्लेबाजी कर रहे थे जैसे वो कोई वीडियो गेम खेल रहे हो. उनकी ताबड़तोड़ पारी और अंत में लुक वेल्स की तूफानी 31 रनों की बदौलत शारजाह की टाइम ने ये मैच 11 गेंद शेष रहते जीत लिया था.

6,6,6,6,6..... 300 का स्ट्राइक रेट, 27 गेंद पर 81 रन, IPL में नहीं मिला भाव, तो इस खिलाड़ी ने दुबई टी20 लीग में मचाया कोहराम 2

Also Read: विराट कोहली- जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से होंगे बाहर, दोनों टूर्नामेंट से पहले हुए चोटिल, ये 2 तगड़े खिलाड़ी इनको करेंगे रिप्लेस, अगर नहीं हुए फिट