6,6,6,6,6..', the world kept watching, women created a stir in ODI, scored 491 runs with the help of many sixes.

NZ W VS IRE W: टी20 क्रिकेट के आने के बाद वाइट बॉल फॉर्मेट में टीमें बड़े स्कोर खड़े करने लगी है. वनडे क्रिकेट में एक समय 250 रन बनाने के बाद टीमें मैच जीत जाती थी लेकिन आज के समय में वनडे में 500 रन भी सुरक्षित नहीं है.

वनडे क्रिकेट में इस समय सबसे बड़ा स्कोर 491 रन है. जो कि न्यूज़ीलैंड की टीम ने बनाया था. वनडे क्रिकेट में जल्द ही 500 रन का आंकड़ा भी जल्द बनते हुए देखने को मिल सकता है.

सूजी और वाटकिन ने आयरिश गेंदबाजों की जमकर धुनाई

6,6,6,6,6..', दुनिया देखती रह गई, महिलाओं ने ODI में मचाया तहलका, दनादन छक्कों की मदद से बनाए 491 रन 1

इस आर्टिकल में हम वनडे इतिहास के सर्वेश्रेष्ठ स्कोर वाले मैच के बारे में जानेंगे. दरअसल ये मैच न्यूज़ीलैंड वुमेंस और आयरलैंड वुमेंस के बीच साल 2018 में खेला गया था. जिसमें न्यूज़ीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. न्यूज़ीलैंड की टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही थी. कप्तान सूजी बैट्स और जेस वाटकिन ने पहले विकेट के लिए लगभग 19 ओवर में 172 रन जोड़ दिए. जेस ने 62 रनों का योगदान दिया.

सूजी ने लगाया शतक

कप्तान सूजी यहां नहीं रुकी और उन्होंने मैडी ग्रीन के साथ मिलकर रन गति को और तेज कर दिया. ग्रीन शुरुआत में संभलकर खेल रही थी लेकिन सूजी ने अपने गियर बदले और 150 रन पूरे कर लिए, लेकिन वो दोहरा शतक जड़ने से चूक गई. सूजी ने 94 गेंदों का सामना करते हुए 24 चौके और 2 छक्के की मदद से 151 रन बनाये.

न्यूज़ीलैंड ने बनाया वनडे में हाईएस्ट स्कोर

सूजी के आउट होने के बाद ग्रीन ने अपने ऊपर जिम्मेदारी ली और मेल कर के साथ और तेजी से खेलना शुरू किया. इसी बीच ग्रीन ने अपना शतक भी कर लिया लेकिन वो ज्यादा तेज रन बनाने के चक्कर में आउट हो गई. ग्रीन ने 77 गेंदों में 15 चौके और 1 छक्के की मदद से 122 रन बनाये.

मेल कर ने अंत में न्यूज़ीलैंड की पारी को विस्फोटक अंत दिया जिसकी बदौलत उन्होंने 491 रन बना दिए. ये वनडे में वुमेंस और मेंस को मिलकर सबसे बड़ा स्कोर है.

न्यूज़ीलैंड की विशाल जीत

आयरलैंड के लिए इतने बड़े स्कोर का पीछा करना नामुमकिन था और हुआ भी वैसा ही. आयरलैंड की शुरुआत ख़राब रही और उनकी ओपनिंग बल्लेबाज जल्दी आउट हो गई. उनके मिडिल आर्डर के बल्लेबाजों को शुरुआत जरूर मिली लेकिन उनमें से कोई भी लम्बी पारी खेलने में सफल नहीं हुई जिसका नतीजा ये हुए कि आयरलैंड की टीम 144 रनों पर सिमट गई. न्यूज़ीलैंड की टीम ने ये मैच आसानी से 347 रनों से जीत लिया.

6,6,6,6,6..', दुनिया देखती रह गई, महिलाओं ने ODI में मचाया तहलका, दनादन छक्कों की मदद से बनाए 491 रन 2

Also Read: सचिन तेंदुलकर से कोसो आगे निकला ये खिलाड़ी, 29 साल के करियर में 199 शतक ठोकने के साथ बनाए 61760 रन