वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम दुनिया के सबसे खतरनाक टीमों में से एक है। वेस्टइंडीज टीम सिर्फ और सिर्फ विस्फोटक क्रिकेट खेलने के लिए जानी जाती है और वेस्टइंडीज टीम का आईपीएल की सबसे नामचीन टीमों में से एक कोलकाता नाईट राइडर्स से काफी पुराना नाता रहा है।
केकेआर की टीम में आईपीएल की शुरुआत से ही कई कैरेबियाई खिलाड़ी खेलते दिखाई दिए हैं और आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको केकेआर के एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने वनडे में 38 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच रखा है।
इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने रचा है इतिहास
दरअसल, वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के जिस खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट में 38 गेंदों में शतक जड़ा है वह कोई और नहीं बल्कि इस टीम के मौजूदा कप्तान रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) हैं। मालूम हो कि रोवमैन पॉवेल ने साल 2019 में वेस्टइंडीज के लिस्ट ए क्रिकेट सुपर50 लीग में महज 38 गेंदों में शतक जड़ दिया था। उन्होंने इस दौरान जमैका के लिए खेलते हुए 40 गेंदों में 106 रन बनाए थे।
रोवमैन पॉवेल ने बनाए थे 106 रन
जमैका की ओर से खेलते हुए रोवमैन पॉवेल ने 40 गेंदों में 106 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 38 गेंदों में शतक जड़ दिया था और वह इसी के साथ वेस्टइंडीज की ओर से लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए थे। यहां तक कि वह अभी भी वेस्टइंडीज की ओर से सबसे तेज वनडे शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं।
वहीं ओवरऑल वह इस लिस्ट में 7वें स्थान पर हैं। इस दौरान उन्होंने 265.00 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी और 13 चौकों के साथ ही साथ 7 छक्के जड़े थे। उन्होंने यह कारनामा लीवार्ड आइलैंड के खिलाफ किया था।
लीवार्ड आइलैंड के खिलाफ पॉवेल ने मचाया था कोहराम
जमैका और लीवार्ड आइलैंड के बीच हुए मुकाबले में लीवार्ड आइलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए थे। इस दौरान उनकी ओर से किरन पॉवेल ने 125 गेंदों में 105 रन बनाए थे। उसके बाद जमैका की टीम ने ऑल आउट होकर भी सिर्फ 242 रन बनाए थे और 13 रनों से मुकाबला गंवा दिया था। इस दौरान रोवमैन पॉवेल ने ही सबसे अधिक 106 रन बनाए थे।