रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े नाम हैं और दोनों ही खिलाड़ी काफी सालों से टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं। दोनों बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के लिए अब तक कई मैचों में मैच विनिंग पारियां खेली हैं। मगर दोनों ही खिलाड़ियों की टीम ने वनडे में कभी 435 रन नहीं बनाए हैं। मगर भारत की महिला टीम ने बीते दिन आयरलैंड के खिलाफ 435 रन बनाकर इतिहास रच दिया है। तो आइए भारतीय महिला टीम के इस दमदार प्रदर्शन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
भारतीय पुरुषों को पछाड़ महिला टीम ने रचा इतिहास
दरअसल, भारतीय मेंस टीम का वनडे क्रिकेट का बेस्ट टीम स्कोर 418/5 रन है, जोकि साल 2011 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ देखने को मिला था। लेकिन बीते दिन महिला टीम ने 435/5 रन बनाकर इतिहास रच दिया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने यह कारनामा आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम के साथ खेली गई 3 वनडे मैचों की सीरीज के अंतिम मैच में किया है। भारतीय महिला टीम ने यह रिकॉर्ड प्रतीका रावल और स्मृति मंधाना की बदौलत बनाया है।
प्रतीका रावल और स्मृति मंधाना ने दिखाया दम
आयरलैंड महिला टीम के खिलाफ भारत की ओर से प्रतीका रावल और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 233 रनों की साझेदारी कर यह रिकॉर्ड बनाने में सबसे अहम भूमिका निभाई है। इस मैच में प्रतीका रावल ने 154 और स्मृति मंधाना ने 135 रन बनाए हैं। इन दोनों के अलावा रिचा घोष ने 59 रन की पारी खेली है। हालांकि इस मैच में सिर्फ बल्लेबाजों ने नहीं बल्कि गेंदबाजों ने भी दम दिखाया है।
गेंदबाजों ने भी किया कमाल
भारत बनाम आयरलैंड के इस मैच में भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड महिला टीम को 31.4 ओवर्स में ही ऑल आउट कर और 304 रनों से मुकाबला जीत लिया है। दरअसल, 436 रनों के विशालकाय टारगेट का पीछा करते उतरी आयरलैंड की टीम की शुरुआत काफी खराब रही है। उन्होंने 24 रन पर ही दूसरा विकेट खो दिया और अंत में 131 रनों पर ऑल आउट हो गई। उनकी ओर से सारा फोर्ब्स ने सबसे अधिक 41 रन बनाए और भारत की ओर से दीप्ति शर्मा से सबसे अधिक 3 विकेट लिए।