6,6,6,6,6..... Yograj Singh's prediction came true, Arjun turned out to be coal, Shreyas Iyer ended his career in just 4 overs by hitting.

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar): युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह अक्सर अपनी गलत बयानों की वजह से चर्चा में रहते है. वो अक्सर एमएस धोनी के ऊपर कटाक्ष करते हुए दिख जाते है. कभी कभी उनके बयान सही भी हो जाते है, जैसे उनका बयान सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के ऊपर सही साबित हुआ है.

योगराज ने अर्जुन को कोयला बताया था!

6,6,6,6,6..... योगराज सिंह की भविष्वाणी हुई सच, कोयला ही निकले अर्जुन, श्रेयस अय्यर ने मार-मारकर 4 ओवर में ही खत्म कर डाला करियर 1

उन्होंने सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुकलर को लेकर बयान दिया था कि वो कोयला है और अर्जुन अपने प्रदर्शन से इस बात को बिलकुल सच कर रहे है. आपको बता दें, कि योगराज सिंह ने हाल ही में एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने अर्जुन की तुलना कोयले से की थी. अगर सही व्यक्ति के हाथ लग जाये तो वो उसे हीरा बना सकता है लेकिन गलत व्यक्ति के हाथ में लग जाये तो कोयला ही रहता है.

पानी की तरह Arjun Tendulkar ने बहाये रन

 

अर्जुन ने सैय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में बहुत ख़राब गेंदबाजी की है. दरअसल इसी सीजन के पहले मैच में मुंबई और गोवा के बीच खेले गए मैच में अर्जुन की जमकर पिटाई हुई है. अर्जुन ने अपने कोटे के 4 ओवरों में 12 के इकॉनमी रेट से 48 रन दिए है. इस दौरान उन्हें एक भी मैच नहीं मिला है.

श्रेयस अय्यर ने जड़ा शतक

ये मैच गोवा और मुंबई के बेच 23 नवंबर 2024 को खेला गया है. गोवा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पृथ्वी शॉ ने टीम से ड्राप होने के बाद अच्छा प्रदर्शन किया. श्रेयस अय्यर ने आईपीएल ऑक्शन के पहले ऑडिशन देते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है. श्रेयस ने इस मैच में शानदार शतक लगते हुए 57 गेंदों में 11 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 130 रन बनाये है. मुंबई ने 20 ओवर में 250 रन बनाये.

मुंबई की आसान जीत

गोवा के बल्लेबाजों ने भी फ्लैट ट्रैक पर अच्छी बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। ईशान गाडेकर ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. सुयश प्रभुदेसाई ने भी आईपीएल के पहले ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपना ऑडिशन दे दिया है. प्रभुदेसाई ने पचासा लगाया और गोवा की टीम ने 20 ओवरों में 224 रन बनाये. मुंबई की टीम ने आसानी से ये मुकाबला 26 रनों से जीत लिया.

6,6,6,6,6..... योगराज सिंह की भविष्वाणी हुई सच, कोयला ही निकले अर्जुन, श्रेयस अय्यर ने मार-मारकर 4 ओवर में ही खत्म कर डाला करियर 2

Also Read: बॉर्डर-गावस्कर के बाद ये 2 दिग्गज खिलाड़ी हमेशा के लिए करेंगे संन्यास का ऐलान, दोनों ने अपने देशों के लिए झटके जमकर विकेट