भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इन दिनों डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलते नजर आ रहे हैं। डोमेस्टिक क्रिकेट में बड़ौदा की ओर से खेलते हुए उन्होंने बेहतरीन पारी खेली है। हार्दिक ने बड़ौदा की ओर से लगातार 5 छक्के जड़ने का कारनामा किया है और इसी के साथ एक ओवर में कुल 34 रन बना डाले। तो आइए उनके इस पारी के बारे में विस्तार से बात कर लेते हैं।
Hardik Pandya ने जड़े लगातार 5 छक्के

विजय हजारे ट्रॉफी एलीट 2025-26 में निरंजन शाह स्टेडियम, खंडेरी, राजकोट में इस समय बड़ौदा और विदर्भ के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी खेलते नजर आ रहे हैं और उन्होंने बड़ौदा की ओर से विदर्भ के खिलाफ दमदार 133 रनों की पारी खेली है।
हार्दिक (Hardik Pandya) ने 92 गेंदों में 8 चौके और 11 छक्कों की मदद ये यह पारी खेली है। उनका स्ट्राइक रेट 144.57 का रहा है। खास बात ये है कि उनका यह शतक उनके लिस्ट ए करियर का सबसे पहला शतक है और उन्होंने इस बीच एक ओवर में कुल 34 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने लगातार 5 छक्के और एक चौका जड़ने का कारनामा किया। अगर लास्ट गेंद भी बिना टप्पा खाए बॉउंड्री लाइन के पार चली जाती तो आज वो भी उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शुमार हो जाते, जिनके नाम एक ओवर में 6 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है।
6,6,6,6,6,4 BY HARDIK PANDYA TO COMPLETE HUNDRED FROM JUST 68 BALLS IN VIJAY HAZARE TROPHY 🥶
– This is Madness by Hardik. pic.twitter.com/IuCo9SEghi
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 3, 2026
71-5 पर बैटिंग करंगे पहुंचे
जब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए तब उनकी टीम महज 71 रनों पर 5 विकेट गंवा चुकी थी। लेकिन उन्होंने शुरुआत में सूझबूछ भरी शुरुआत की और अंत में आकर ताबतोड़ अंदाज में शतक पूरा किया। हार्दिक ने पहले 66 रन 62 गेंदों में बनाए थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने 68 गेंदों में ही शतक पूरा कर लिया और टोटल 92 गेंदों में 133 रनों की पारी खेली।
यह भी पढ़ें: IPL 2026: जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम नहीं अब इस मैदान पर राजस्थान रॉयल्स खेलेगी अपने होम मैच
टीम ने बनाए कुल 293-9 रन
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की दमदार पारी के बलबूते बड़ौदा की टीम ने विदर्भ के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 293 रन बनाने में कामयाबी हासिल की। इस दौरान हार्दिक के अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रन तक नहीं बना सका।
इस पारी के दूसरे टॉप रन गेटर विष्णु सोलंकी रहे, जिन्होंने 26 रनों की पारी खेली। विदर्भ के लिए यश ठाकुर ने सबसे अधिक 4 विकेट जबकी नचिकेत भूते और पार्थ रेखाड़े ने 2-2 विकेट हासिल किया। अब देखना होगा कि हार्दिक पांड्या की टीम गेंदबाजी में कैसा प्रदर्शन करेगी और हार्दिक कैसा प्रदर्शन करेंगे।
Hardik Pandya after 38 overs – 66*(62)
Hardik Pandya after 39 overs – 100*(68)
THIS IS PEAK BATTING BY HARDIK 🇮🇳😍 pic.twitter.com/kv82xZprQU
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 3, 2026
FAQs
हार्दिक पांड्या ने लिस्ट ए क्रिकेट में कितने शतक जड़े हैं?
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय संभावित टीम, सलमान आगा (कप्तान), बाबर, शाहीन, राउफ…