बाबर आज़म (Babar Azam): बाबर आज़म (Babar Azam) को पाकिस्तान का सर्वश्रेस्ट बल्लेबाज माना जाता है. उन्होंने पाकिस्तान की टीम के लिए पिछले कुछ समय में अकेले बेड़ा उठाया था जिस दौरान उन्होंने कई शानदार पारियां भी खेली थी.
वो पाकिस्तान के लिए हर फॉर्मेट में रन तो बना रहे थे लेकिन उनकी कप्तानी में टीम को जीत नहीं मिल रही थी जिसकी वजह से उन्हें कप्तानी से हाथ धोना पड़ा था. यहीं नहीं पिछले कुछ समय में वो अपनी ख़राब फॉर्म से भी जूझ रहे है जिसके कारण उनकी जगह पर भी न केवल सवाल उठाये गए है बल्कि उनको टीम से भी ड्राप कर दिया गया था.
Babar Azam ने खेली थी मैराथन पारी
इस आर्टिकल में हम बाबर की ऐसी पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने शानदार बल्लेबाज करते हुए दोहरा शतक लगा दिया था. इस पारी में उन्होंने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी. उन्होंने अपनी इस मैराथन पारी में 588 मिनट क्रीज़ पर बिताये थे जिस दौरान उन्होंने 435 गेंदों का सामना किया था और उन्होंने 29 चौके और 5 छक्के लगते हुए 266 रन बनाये थे. इस दौरे उन्होंने 34 गेंदों में 146 रन सिर्फ बाउंड्री की मदद से बनाये थे.
सस्ते में सिमट गयी स्टेट बैंक की टीम
दरअसल ये मैच साल 2014 में कायदे आज़म ट्रॉफी में स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान और हबीब बैंक लिमिटेड के बीच खेला गया था. स्टेट बैंक की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आमिर यामीन को छोड़कर बाकी कोई भी बल्लेबाज हबीब बैंक के गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पाया, आमिर ने 52 रन बनाये. जिसकी बदौलत स्टेट बैंक की टीम 162 रनों पर आलआउट हो गयी.
हबीब लिमिटेड की टीम के भी शुरुआती बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की. हुमायूँ फरहत और कामरान हुसैन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया था. जिसकी वजह से हबीबी लिमिटेड ने 356 रन बनाये और उन्होंने पहली पारी के आधार पर 194 रनों की बढ़त ले ली थी.
बाबर की पारी की बदौलत स्टेट बैंक ने किया कमबैक
स्टेट बैंक की तरफ से दूसरी पारी में बाबर असम ने दूसरी पारी में एक छोर से अकेले बल्लेबाजी का जिम्मा संभाल था. बाकी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे पाए लेकिन बाबर ने दोहरा शतक लगाकर अपनी टीम को बड़ा स्कोर बनाने में मदद की थी.
स्टेट बैंक की टीम ने बाबर के दोहरे शतक की बदौलत अपनी पारी 527 रनों पर घोषित कर दी थी. हबीब लिमिटेड की टीम को 334 रनों का लक्ष्य मिला था. कप्तान इमरान फरहत ने अर्धशतक लगाया था और उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ नहीं कर सका. हबीब लिमिटेड की टीम ने अंत में ये मैच बचा लिया और मैच ड्रा हो गया.