6,6,6,6,6,4,4,4.... रियान पराग में आई सूर्या की आत्मा, गेंदबाजों को तारे दिखाते हुए मात्र 24 गेंदों पर ठोक डाले 120 रन

रियान पराग (Riyan Parag): 5 सितंबर से दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) की शुरुआत हुई है। जिसमें टीम इंडिया के युवा स्टार खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) भी इंडिया ए टीम में खेल रहें हैं। दलीप ट्रॉफी में अबतक रियान का बल्ला कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया है। हालांकि, इसके बाद भी रियान पराग की चर्चा हर तरफ होती रहती है। क्योंकि, रियान पराग अपने क्रिकेट करियर में कई धमाकेदार पारी खेल चुकें हैं।

जिसके चलते उन्हें 22 साल की उम्र में ही इंटरनेशनल मुकाबला खेलने का मौका मिल गया है। आज हम रियान पराग (Riyan Parag) द्वारा खेली गई एक ऐसी पारी की बात करेंगे। जिसमें उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 24 गेंदों में ही 120 ठोक दिए।

Advertisment
Advertisment

Riyan Parag ने खेली थी तूफानी पारी

6,6,6,6,6,4,4,4.... रियान पराग में आई सूर्या की आत्मा, गेंदबाजों को तारे दिखाते हुए मात्र 24 गेंदों पर ठोक डाले 120 रन 1

टीम इंडिया के 22 वर्षीय खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) अपने क्रिकेट करियर में कई शानदार पारियां खेल चुकें हैं। लेकिन उन्होंने साल 2022 विजय हजारे ट्रॉफी में आसाम की तरफ से खेलते हुए तबाही मचाई थी और 174 रनों की शानदार पारी खेली थी। यह पारी पराग ने जम्मू-कश्मीर टीम के खिलाफ क्वार्टरफाइनल मुकाबले में खेली थी।

जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रियान पराग ने महज 116 गेंदों में 174 रन बनाए थे। अपनी पारी में उन्होंने 12 चौके और 12 छक्के लगाए थे। जिसके चलते अगर रियान पराग के केवल बॉउंड्री रन की बात करें तो उन्होंने महज 24 गेंदों में ही 120 रन बना दिए थे।

6,6,6,6,6,4,4,4.... रियान पराग में आई सूर्या की आत्मा, गेंदबाजों को तारे दिखाते हुए मात्र 24 गेंदों पर ठोक डाले 120 रन 2

Advertisment
Advertisment

आसाम ने जीता था आसानी से मुकाबला

विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में तीसरा क्वार्टरफाइनल मुकाबला आसाम और जम्मू-कश्मीर के बीच खेला गया था। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए जम्मू-कश्मीर टीम 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 350 रन बनाने में सफल रही।

जम्मू-कश्मीर द्वारा दिए गए 351 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आसाम ने शानदार बल्लेबाजी की और 46.1 ओवर में ही टीम 354 रन बनाकर मुकाबला 7 विकेट से जीत गई। आसाम की तरफ से रियान पराग के अलावा रिचव दास ने 114 रनों की पारी खेली थी।

रियान पराग का हो चुका है इंडिया में डेब्यू

रियान पराग को घरेलु और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने का बड़ा ईनाम मिला है। क्योंकि, रियान पराग टी20 और वनडे फॉर्मेट में डेब्यू कर चुकें हैं। अबतक उन्हें इंडिया की तरफ से 1 वनडे मुकाबला खेलने को मिला है।

जिसमें उनके नाम 15 रन है और साथ उनके नाम 3 विकेट भी है। जबकि रियान पराग ने 6 टी20 मैचों की 4 पारियों में 111 की स्ट्राइक रेट से 57 रन बनाए हैं। जबकि टी20 इंटरनेशनल में पराग के नाम 3 विकेट हैं।

Also Read: चेन्नई टेस्ट से पहले अचानक चमकी शार्दुल ठाकुर की किस्मत, टीम का आया बुलावा, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस