Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,4,4,4…. 10 चौके 7 छक्के, वनडे इंटरनेशनल में ट्रैविस हेड की आई सुनामी, मात्र 59 गेंद पर ठोका शतक

6,6,6,6,6,4,4,4.... 10 fours, 7 sixes, Travis Head's tsunami in ODI International, scored a century on just 59 balls.

ट्रैविस हेड (Travis Head): ट्रैविस हेड (Travis Head) ने जब से 2021 की एशेज के बाद से टीम में वापसी की है तब से वो लगातर रनों का अम्बार लगा रहे है और इस दौरान उन्होंने कई टीमों का मैच हराने के साथ ट्रॉफी जीतने का सपना भी तोडा है.

उनकी इंडिया के खिलाफ वर्ल्ड कप (World Cup) और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में खेली गयी पारी को शायद ही कोई भारतीय भूल सकें. इसी दौरान ट्रैविस हेड ने अपनी तूफानी पारी की बदौलत एक और टीम को चारों खाने चित्त कर दिया.

Travis Head का तूफ़ान

6,6,6,6,6,4,4,4.... 10 चौके 7 छक्के, वनडे इंटरनेशनल में ट्रैविस हेड की आई सुनामी, मात्र 59 गेंद पर ठोका शतक 1

इस आर्टिकल में हम ट्रैविस हेड की ऐसी ही पारी के बारे में जानेंगे जब उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सामने वाली टीम को दहशत में डाल दिया था. दरअसल ये मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच साल 2023 के वर्ल्ड कप में खेला गया था जिसमें ट्रैविस हेड ने मात्र 94 मिनट बल्लेबाजी की थी लेकिन उसके बावजूद वो अपना काम कर चुके थे. हेड ने इस मैच में 67 गेंदों का सामना किया था जिसमें 10 चौके और 7 छक्के की मदद से 109 रन बनाये थे. इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 162.68 का था.

वर्ल्ड कप 2023 के पहले ट्रैविस हेड चोटिल हो गए थे लेकिन उसके बावजूद उनके कप्तान पैट कमिंस ने उनको टीम से बाहर करके कोई रिप्लेसमेंट नहीं लिया बल्कि आधा टूर्नामेंट बिना हेड के खेल गए. लेकिन ट्रैविस हेड ने वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वापसी की थी और धर्मशाला में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से ये दिखाया था की क्यों उन्हें इतना खतरनाक बल्लेबाज माना जाता है.

मैच का हाल

6,6,6,6,6,4,4,4.... 10 चौके 7 छक्के, वनडे इंटरनेशनल में ट्रैविस हेड की आई सुनामी, मात्र 59 गेंद पर ठोका शतक 2

न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग बल्लेबाजों डेविड वार्नर और हेड ने पहले विकेट के लिए 19.1 ओवर में 175 रनों की साझेदारी कर डाली थी. तब ऐसा लग रहा था की ऑस्ट्रेलिया इस मैच में 450 रन बना सकती है लेकिन हेड के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज़ पर नहीं टिक सका.

लेकिन अंत में कप्तान कमिंस ने 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 14 गेंद में 37 रन बनाये जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम 388 रन बनाने में सफल हुई. न्यूज़ीलैंड की टीम ने इतने बड़े लक्ष्य को देखकर हार नहीं मानी बल्कि रचिन रविंद्र एक छोर पर लड़ाई जारी रखे हुए थे और सभी बल्लेबाज उनका बखूबी साथ निभा रहे थे लेकिन अंत में न्यूज़ीलैंड की टीम को 1 ओवर में 19 रन बनाने थे लेकिन न्यूज़ीलैंड की टीम 5 रनों से मैच हार गई.

Also Read: प्रीति जिंटा ने चली बेहद ही खतरनाक चाल, रोहित-कोहली और टीम इंडिया के सबसे बड़े दुश्मन को बनाया पंजाब किंग्स टीम का कप्तान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!