Posted inक्रिकेट न्यूज़

6,6,6,6,6,4,4,4…. 50 गेंद पर 113 रन, IPL में किंग कोहली का कोहराम, जड़े 12 चौके 8 छक्के

6,6,6,6,6,4,4,4.... 113 runs in 50 balls, King Kohli's havoc in IPL, hit 12 fours and 8 sixes

(IPL): विराट कोहली दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज है. ऐसा उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से दिखाया भी है। वो कितनी भी मुश्किल पिच क्यों न हो उसमें अच्छा प्रदर्शन करते है. विराट एकलौते ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में दुनिया पर राज किया है और इसके साथ वो आईपीएल (IPL) में हमेशा ही अच्छा प्रदर्शन करते है. विराट कोहली जब लय में होते है तो उनको रोकना काफी मुश्किल होता है. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को न सिर्फ मैच जिताये है बल्कि चैंपियनशिप जिताने में भी मदद की है.

IPL में विराट ने लगाया था ताबड़तोड़ शतक

6,6,6,6,6,4,4,4.... 50 गेंद पर 113 रन, IPL में किंग कोहली का कोहराम, जड़े 12 चौके 8 छक्के 1

इस आर्टिकल में हम विराट कोहली की उस पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ाते हुए शतक जड़ दिया था. उनका ये शतक इसलिए भी ख़ास हैं क्योंकि ये मैच 20 ओवेरों का नहीं था बल्कि 15 ओवरों का खेला गया था. विराट ने इस मैच में 50 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 8 छक्के लगाते हुए 113 रन बनाये थे. इस पारी के दौरान विराट का स्ट्राइक रेट 226.00 का था. इस दौरान विराट ने 96 रन सिर्फ 20 गेंदों में बाउंड्री की मदद से बनाये थे.

6,6,6,6,6,4,4,4.... 50 गेंद पर 113 रन, IPL में किंग कोहली का कोहराम, जड़े 12 चौके 8 छक्के 2

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बनाया था बड़ा स्कोर

दरअसल ये मैच साल 2016 में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था. वर्षा से बाधित होने के चलते ये मैच 20 ओवरों से घटाकर 15 ओवर का कर दिया गया था. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ये मैच जीतने बहुत जरुरी था अगर उन्हें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना था. बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के तूफानी शतक और क्रिस गेले के ताबड़तोड़ अर्धशतक के चलते आरसीबी ने 15 ओवरों में 211 रन बनाये थे.

बैंगलोर ने दर्ज की बड़ी जीत

पंजाब की टीम को जीतने के लिए 212 रन बनाने थे. पंजाब की टीम के लिए इस लक्ष्य का पीछा करना असंभव था. पंजाब की टीम बड़े स्कोर के सामने ढेर हो गयी थी. पंजाब की टीम कभी भी इस मैच को जीतते हुए नहीं दिख रही थी. पंजाब की टीम 14 ओवर खेलकर मात्र 120 रन बना पायी थी. और आरसीबी ने ये मैच 82 रनों से जीता था.

Also Read: हार्दिक पांड्या के बैन के बाद नीता अंबानी के पास मुंबई की कप्तानी के आए 4 विकल्प, नीता अंबानी की इस बल्लेबाज पर हामी

error: Content is protected !!