6,6,6,6,6,4,4,4.... 14 चौके 5 छक्के, हेनरिच क्लासेन ने दिखाया अपना प्रचंड रूप, वेस्टइंडीज के खिलाफ मात्र 54 गेंद पर ठोका ODI शतक 1

हेनरिच क्लासेन (Heinrich Klaasen): टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की उपविजेता टीम साउथ अफ्रीका को बांग्लादेश के दौरे पर जाना है। जहां साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। बांग्लादेश के साथ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 21 अक्टूबर से होनी है। जिसके लिए दोनों टीमों के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है।

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अफ्रीका टीम की कप्तानी तेम्बा बावुमा करेंगे। हालांकि, आज हम साउथ अफ्रीका टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिच क्लासेन (Heinrich Klaasen) जिन्होंने भले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। लेकिन अभी तक उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कई धमाकेदार पारी खेल चुकें हैं।

Advertisment
Advertisment

Heinrich Klaasen ने महज 54 गेंदों में जड़ा था शतक

6,6,6,6,6,4,4,4.... 14 चौके 5 छक्के, हेनरिच क्लासेन ने दिखाया अपना प्रचंड रूप, वेस्टइंडीज के खिलाफ मात्र 54 गेंद पर ठोका ODI शतक 2

साउथ अफ्रीका टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिच क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने टेस्ट क्रिकेट में बहुत ही कम मुकाबले खेलें हैं। लेकिन उन्होंने टी20 और वनडे फॉर्मेट में अपने बल्ले से जमकर तबाही मचाई है। बता दें कि, पिछले साल वेस्टइंडीज टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर आई थी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेला गया था।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मुकाबले में हेनरिच क्लासेन ने महज 54 गेंदों में ही अपना शतक ठोक दिया था। इस मुकाबले में क्लासेन ने महज 61 गेंदों में 15 चौके और 5 छक्के लगाए थे और 119 रनों की पारी खेली थी। क्लासेन की यह पारी ODI क्रिकेट की बेहतरीन पारियों में से एक है।

टेस्ट फॉर्मेट से ले चुकें हैं संन्यास

साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में हेनरिच क्लासेन नहीं चुने गए हैं। क्योंकि, क्लासेन ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने अपने करियर में महज 4 टेस्ट खेले।

Advertisment
Advertisment

जिसमें उनके नाम 104 रन हैं। क्लासेन ने वाइट बॉल क्रिकेट पर फोकस करने के लिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। हालांकि, क्लासेन का प्रदर्शन वनडे और टी20 में प्रदर्शन शानदार रहा है। जिसके चलते क्लासेन मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन वाइट बॉल क्रिकेट के खिलाड़ी हैं।

कुछ ऐसा रहा है अबतक का करियर

बात करें अगर, हेनरिच क्लासेन (Heinrich Klaasen) के इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने 4 टेस्ट मैच के अलावा साउथ अफ्रीका के लिए 54 वनडे और 52 टी20 मुकाबले खेलें हैं। क्लासेन ने 54 वनडे मैचों की 50 पारियों में 40 की औसत से 1723 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 4 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं, क्लासेन ने टी20 में 47 पारियों में 142 की स्ट्राइक रेट से 912 रन बनाए हैं।

Also Read: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! 17 सदस्यीय टीम में 6 तगड़े पेसर्स शामिल